
मेरठ। सदर बाजार क्षेत्र के आबूलेन बाजार में जोन्स शूज़ में दुकान के ऊपरी हिस्से में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग दुकान के गोदाम में लगी थी। शुरुआत में काला धुआं का गुब्बार निकल रहा था जो कुछ ही पल में आग की भयंकर लपटों में बदल गई और गोदाम धू-धूकर जलने लगा। घटना पॉश बाजार और घनी आवाजाही वाले पॉश इलाके में हुई थी।
यहां मुख्य मार्ग भी काफी संकीर्ण है। आग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पड़ोसी दुकान वाले अपनी छतों से आग बुझाने को पानी फेंकने लगे। घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। समीप के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। मौके पर थाना पुलिस के अलावा आलाधिकारी दलबल के साथ पहुंच गए। सूचना पाकर कई अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहनों से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गोदाम राख हो चुका था। आग पर काबू पाने में देरी होती तो दूसरे दुकान और मकान भी उसकी चपेट में आ सकते थे। जिससे बड़ा नुकसान होता। सीएफओ अजय शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आग की घटना कैसे हुई इस पर सस्पेंस बरकरार है। दुकानदार व स्थानीय लोगों की मानें तो आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वैसे अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। घटना के बाद दुकान के ऊपरी मंजिल से काले धुएं का गुब्बार उठ रहा था। जिसे शहर के दूसरे छोर से भी देखा जा सकता था। अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा के मुताबिक चार अग्निशमन वाहनों से कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ऊपरी तल पर घटना होने के कारण कर्मियों को आग पर काबू करने में परेशानी हुई। आग इतनी भयावह थी कि आग पर काबू पाने के लिए चार अग्निशामक वाहन लगाना पड़ा।
Published on:
15 Feb 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
