28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बच्चों के कपड़े लेने मायके से ससुराल पहुंची थी विवाहिता, पति और देवर ने केरोसिन डालकर लगा दी आग, दिल्ली रेफर

Highlights पति की मारपीट से तंग आकर मायके में रह रही थी विवाहिता थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट तो रिश्वत में मांग लिया मोबाइल गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। विवाहिता को ससुराल में जाकर बच्चों के कपड़ा लाना भारी पड़ गया। पति से विवाद के कारण वह कई दिनों से अपनी मां के पास रह रही थी। दो दिन से बच्चे नहाए नहीं थे। बच्चों के कपड़े ससुराल में रखे होने के कारण वह इन्हें लेने गई थी। तभी उसके ससुराल वालों ने उसके ऊपर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। विवाहिता को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिजन इधर-उधर लेकर भटकते रहे। आखिर में उसको दयानंद नर्सिग होम मेें भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत अधिक गंभीर होने के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः अब ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप

मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र के रजबन के जुबली गंज सदर बाजार का है। यहां नीरज नामक युवक ने अपनी पत्नी अर्चना को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती अर्चना ने बताया कि उसका पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता है। वह रात दिन शराब के नशे में डूबा रहता है। वह खुद तो काम पर जाता नहीं उसको कहता है कि तू काम कर और बाहर से कमाकर लाकर उसको दे। वो घर में बैठकर खाएगा। मारपीट की शिकायत उसने पुलिस थाने में की। जिस पर थाने में उसके पति को बुलाया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने रिश्वत में उसके पति का मोबाइल ले लिया और उसकेा छोड़ दिया। वह जब थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमने उसको समझा दिया है। मामला शांत हो गया। अब तुम अपने घर जाकर रहो, लेकिन इसके बाद भी उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहा।

यह भी पढ़ेंः सीजीएसटी की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी, देखें वीडियो

झुलसी विवाहिता ने बताया कि वह इसी कारण से अपनी मां के यहां रह रही थी। उसके बच्चे दो दिन से नहाए नहीं थे। बच्चों के कपड़े ससुराल में रखे हुए थे। वह बच्चों के कपड़े लेने अपनी ससुराल पहुंची तो पहले तो उसको घर में नहीं घुसने दिया गया। वह जब किसी तरह से घर में घुसी तो उसके देवर और पति ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद वह जली हालात में इधर-उधर बचाव के लिए भागती रही। इसकी जानकारी जब उसके मायके में लगी तो उन लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आग लगाने के बाद से आरोपी ससुराली मकान में ताला बंद कर फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।