
मेरठ पुलिस
मेरठ. एक अधिवक्ता अपनी पत्नी और बच्चों से जान बचाता छिप रहा है। वकील को पत्नी और बच्चों का इतना खौफ है कि उसने अपनी जान बचाने की गुहार एसएसपी से लगाई है। एसएसपी ने संबंधित थाने को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के न्यू हनुमान पुरी का है। जहां पर अधिवक्ता उमेश कुमार अपनी पत्नी मीनाक्षी और बच्चों के साथ रहते हैं। एसएसपी के यहां पहुंचे उमेश ने कहा कि उसे उसकी पति से बचा लो, क्योंकि उसकी पत्नी मकान और जमीन अपने नाम करवाना चाहती है।
दरअसल, अधिवक्ता ने जमीन और मकान पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दंपती के बीच विवाद और क्लेश रहने लगा। मीनाक्षी ने दोनों बेटों को भी अपनी तरफ कर लिया। आरोप है कि बीते नवंबर में मकान और जमीन नाम नहीं करने पर मीनाक्षी और उसके परिजनों ने वकील उमेश कुमार की पिटाई कर दी। उन्होंने घर से भागकर अपनी जान बचाई। वकील ने सिविल लाइन थाने में पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे रखी है।
तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसकी वजह से पत्नी मीनाक्षी और उसके परिजनों की तरफ से वकील को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी अजय साहनी ने थाना सिविल लाइन को जांच कर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Published on:
14 Dec 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
