16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के साथ पत्नी को देखा तो हो गया बखेड़ा, फिर पति को ही भिजवा दिया थाने

Highlights मेरठ के मेडिकल क्षेत्र के गांव कमालपुर का मामला पति का आरोप- प्रेमी के साथ पहले भी जा चुकी पत्नी पुलिस ने पत्नी के बखेड़े के बाद पति को हिरासत में लिया      

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के मेडिकल क्षेत्र के गांव कमालपुर में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी को प्रेमी के साथ बाइक पर जाते देखा तो उसका रास्ता रोकने पर हंगामा हो गया। पत्नी ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। पति से तलाक दिलवाने और जेल भिजवाने की मांग को लेकर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने पति के खिलाफ मारपीट और शोषण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: प्रदूषण ने बारिश की उम्मीदों पर फेरा पानी, अगले दो दिन के लिए जारी अलर्ट, देखें वीडियो

मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर के युवक की शादी आठ साल पहले हुई थी। युवक का आरोप है कि पत्नी पहले भी तीन बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है। इस बार उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बाइक पर जा रही थी। युवक ने अपनी बहन और रिश्तेदारों के साथ दोनों के पास पहुंचा और उनका रास्ता रोक लिया। इस पर महिला ने बखेड़ा कर दिया। महिला ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी कि पति और ननद उसकी हत्या कराना चाहते हैं। कंट्रोल रूम की सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला के पति को थाने ले आयी।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर फैसला आने से पहले प्रदेश में लागू होगा मेरठ मॉडल, जानिए क्यों, देखें वीडियो

इसके बाद महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस से कहा कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए। यदि पुलिस तलाक नहीं दिला सकती तो पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। महिला ने थाने में पति से मारपीट की कोशिश की। मेडिकल पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि महिला प्रेमी के साथ बाइक पर जा रही थी, इसम मामले में महिला ने पति पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।