
मेरठ। कानून बनने के बाद भी तीन तलाक (Teen Talaq) के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। थाना स्तर पर कार्रवाई न होने पर अधिकांश पीड़िता एसएसपी (SSP) के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचती हैं। ऐसे ही एक मामला थाना इंचौली का एसएसपी के यहां पहुंचा है। जहां पर एक प्रेमी ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। साथ ही मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसएसपी कार्यालय (SSP Office) शिकायत करने पहुंची पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
थाना इंचौली क्षेत्र की निवासी युवती ने चार साल पहले यहीं के एक गांव में रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था। उसे एक बेटा भी है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे। वह परेशान होकर पति के साथ किराए के मकान में रहने लगी। इसके बाद भी ससुरालियों का उसके जीवन में दखल कम नहीं हुआ। घरवालों के बहकावे में आकर युवक उसके साथ मारपीट करता आ रहा था। विरोध करने पर उसे तीन तलाक देने की धमकी देता था।
रविवार की रात परिवार वालों के कहने में आकर युवक ने महिला की पिटाई कर दी। जब उसने मारपीट का कारण पूछा तो उसने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। डेढ़ माह के बच्चे को लेकर महिला अपने मायके भी गई। जहां उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। दर-दर की ठोकर खाने के बाद महिला बच्चे को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची। वहां उसने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी अजय साहनी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है।
Published on:
07 Jan 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
