3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pregnant Woman Murder in Meerut : गर्भवती पत्नी ने साड़ी पहनने से किया मना तो पति ने चाकू से काट दी गर्दन और पहुंचा थाने

Pregnant Woman Murder in Meerut जिले में पिछले कई दिन से हत्याओं का दौर जारी है। रविवार को जहाँ दिनदहाड़े चाचाओं द्वारा भतीजे की बीच सड़क चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। वही आज सोमवार को दिन निकलते ही एक युवक ने महज इसलिए अपनी गर्भवती पत्नी की गर्दन धारदार हथियार से काट दी। क्योंकि वह साड़ी नहीं पहनती थी। इसके बाद युवक खून से सना धारदार हथियार लेकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 25, 2022

Pregnant Woman Murder in Meerut : गर्भवती पत्नी ने साड़ी पहनने से किया मना तो पति ने चाकू से काट दी गर्दन और पहुंचा थाने

Pregnant Woman Murder in Meerut : गर्भवती पत्नी ने साड़ी पहनने से किया मना तो पति ने चाकू से काट दी गर्दन और पहुंचा थाने

Pregnant Woman Murder in Meerut घटना आज सुबह खरखौदा थाना क्षेत्र के कस्बे की है जहाँ गर्भवती पत्नी द्वारा साड़ी नहीं पहनने को लेकर आक्रोशित हुए पति ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने थाने पहुंचकर खुद ही हत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है।


खरखौदा के तिहाई मोहल्ले में विनोद अपने परिवार के साथ रहता है। विनोद अपनी मां जय, पत्नी पूनम के अलावा दो बच्चे बबलू और बेटी वंदना के साथ रहता था। पत्नी और पति के बीच अक्सर साड़ी को लेकर विवाद होता रहता था। पत्नी घर में साड़ी नहीं पहनती थी। आज भी सोमवार सुबह दोनों झगड़ा हुआ तो विनोद ने पत्नी पूनम पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। आरोपी ने पत्नी की बेरहमी से गर्दन काट दी। घटना के बाद आरोपी विनोद खून से लथपथ थाने पहुंचा। खून से लथपथ विनोद को देख पुलिस कर्मी भी हैरान हो गए। विनोद में थाने में वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी पढ़े : Wife Murdered in Meerut : हथौड़े और कैची से पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका किराना व्यापारी

पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार करते हुए धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि पत्नी से आए दिन साड़ी पहनने को लेकर झगड़ा होता था। युवक ने बताया कि पत्नी सात माह की गर्भवती थी। युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी। कई बार शराब पीने का विरोध करती थी। युवक ने बताया कि वह पत्नी को साड़ी पहनने के लिए बोलता था, लेकिन वह घर या बेडरूम में साड़ी नहीं पहनती थी। रविवार रात युवक शराब के नशे में घर आया तो पत्नी पूनम से विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति के साथ गाली गलौज कर दी।