
मेरठ। योगी जी, मेरी पत्नी को बचा लीजिए, ऐसे तो वह बिना इलाज के मर जाएगी। कुछ ऐसा ही वीडियो गाजियाबाद के लोनी निवासी व्यक्ति का वायरल हो रहा है। जिसमे दो बच्चे हाथ जोड़कर खड़े हैं और पीछे उनका पिता रोकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी पत्नी के बचाव की गुहार लगा रहा है। इसका नाम मनीष कुमार तिवारी है। वायरल वीडियो में मनीष का कहना है कि उसकी पत्नी कैंसर से पीडि़त है और अब कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसकी पत्नी को रात डेढ़ बजे स्वास्थ्य विभाग ने यहां के अस्पताल में भर्ती कराया है।
मनीष ने बताया कि उसकी पत्नी को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। न तो वहां पर बाथरूम की कोई सुविधा है और न चिकित्सीय सुविधा। मनीष के अनुसार उसकी पत्नी पहले से कैंसर पीडि़त है। उसने अपनी पत्नी की एक जांच निजी लैब से करवाई थी। उसके बाद उसकी तबियत खराब हुई तो उसने खुद ही स्वास्थ्य विभाग को फोन कर इसकी जानकारी दी। तब जाकर उसकी पत्नी को विभाग के लोग ले गए।
उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अभी तक इलाज भी नहीं शुरू हुआ है। युवक के साथ ही दो छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ जोड़कर अपनी मां की जिंदगी बचाने की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने वीडियो कॉलिंग कर इसकी जानकारी दी कि जहां पर उसको रखा गया है वहां पर चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा है। तीसरी मंजिल पर कुछ मरीज बिस्तर पर लेटे दिखाई दिए तो वह भी वहीं पर एक बेड पर लेट गई। युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी पत्नी की जान बचाने की गुहार लगाई है। युवक ने कहा है कि उसकी पत्नी पहले से ही कैंसर से पीड़ित है, अगर उसको ठीक से इलाज नहीं मिला तो वह मर जाएगी। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Updated on:
26 Apr 2020 05:17 pm
Published on:
26 Apr 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
