23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामा के घर से जाते ही मामी के साथ भाग गया भांजा

love Affair: मामी-भांजा लगने वाले युवक-युवती के बीच चल रहा था लव अफेयर। जैसे ही मामा घर से बाहर गए भांजे ने कर दिया कांड।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Apr 17, 2025

Mami Bhanja Love story , Mami eloped with nephew in Meerut, Mami Bhanja love, shocking news, weird love story , trending news, weird love story , marriage news,

यूपी के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भांजे को मामी से प्यार हो गया। जानकारी के मुताबिक, भांजे ने मामी को यह बात बताई। इस पर उन्होंने कहा कि मामी हूं तुम्हारी। यह सही नहीं है, लेकिन भांजे ने मामी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। कुछ दिनों तक तो दोनों छुप-छुपकर मिलते रहे। 16 अप्रैल को भांजा मामी को लेकर फरार हो गया।

मामला सरूरपुर इलाके का है। यहां से 28 साल की मामी के साथ युवक फरार हो गया। महिला की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। वह दो बच्चों की मां है। पीड़ित पति ने पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से शिकायत की है। उसने भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

12 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, भांजा गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर का रहने वाला है। मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। घर पर भांजे का आना जाना था। इस बीच भांजा मामी को दिल दे बैठा। बातचीत करते-करते दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह दोनों घर से भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद में युवक के घर पर भेजा है।

यह भी पढ़ें:9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कैमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश

एमपी में मामा-भांजी हो गए थे फरार

बता दें कि ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश में आया था। यहां के डबरा में मामा-भांजी को प्यार हो गया था। दोनों घर से फरार हो गए थे और प्रयागराज में रह रहे थे। कुछ दिन बाद दोनों वापस लौट आए थे और थाने पहुंचकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिए। इसके बाद दोनों के परिवार को थाना बुलाया गया था। बातचीत के बाद दोनों के परिवार वाले मान गए थे। इसके बाद मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी थी।