
आईएएस चैत्रा वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर लगाया निशाना
मेरठ में तैनात अपर आयुक्त चैत्रा वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। अपर आयुक्त चैत्रा वी ने शानदार निशानेबाजी में स्वर्ण पदक झटका है। राज्य स्तरीय ये शूटिंग प्रतियोगिता नई दिल्ली में डॉ0 कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई। जिसमें यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में आईएएस चैत्रा वी ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिविल सर्विसेज महिला एकल वर्ग में प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
बता दें कि अपर आयुक्त चैत्रा वी 2007 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस चैत्रा वी मेरठ में तैनाती से पहले हाथरस, कासगंज और हापुड़ में जिलाधिककारी रह चुकी हैं। वह निशानेबाजी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इससे पहले भी कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में आईएएस चैत्रा वी पदक जीत चुकी हैं। प्रशासनिक फाइलों के साथ ही वे पिस्टल और रायफल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
नई दिल्ली में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 17 से 24 सितंबर तक यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। इस 45वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्टल में 257 का स्कोर कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में जून में आयोजित 15वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में चैत्रा वी ने स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में अपर आयुक्त चैत्रा वी ने 234 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया था।
Updated on:
13 Oct 2022 10:28 am
Published on:
13 Oct 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
