19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Meerut Expressway : नहीं लगवाया फास्टैग तो घर पहुंचेगा चालान, जल्द शुरू होगी टोल वसूली

Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे कई मायनों में हाईटेक होगा। इस एक्सप्रेस वे पर अगर वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो उसका भी चालान घर पहुंचेगा। वाहन चालकों की हर एक्टिविटी पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। वहीं इसके टोल भी बैरियर से मुक्त होंगे। यानी वाहन जैसे ही टोल के पास पहुंचेगा तो बैरियर न तो गिरेगा और न उठेगा। यानी टोल के गेट बैरियर मुक्त होंगे। टोल वसूली वाली कंपनी की माने तो दरें निर्धारित हो चुकी है। जल्द ही वसूली शुरू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 01, 2021

Delhi-Meerut Expressway : नहीं लगवाया फास्टैग तो घर पहुंचेगा चालान, जल्द शुरू होगी टोल वसूली

Delhi-Meerut Expressway : नहीं लगवाया फास्टैग तो घर पहुंचेगा चालान, जल्द शुरू होगी टोल वसूली

मेरठ . Delhi-Meerut Expressway : दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे पर अब वाहन चालक मुफ्त में फर्राटा नहीं भर सकेंगे। जल्द ही इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली (toll collection) शुरू होने वाली है। इसके लिए अधिसूचना को राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। एक तरह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेव वे देश का पहला टोल प्लाजा मुक्त एक्सप्रेस वे होगा। जिस पर अब फ्री फर्राटा भरने की सुविधा समाप्त होने वाली है। इस एक्सप्रेस वे (express way) पर टोल वसूली की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

बताया जा रहा है आगामी सप्ताह में इसकी अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद टोल दरें तय हो जाएंगी। इसमें छूट व अन्य नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। अधिसूचना प्रकाशित होने के अगले दिन से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। अगर आपके वाहन में अभी फास्टैग (
FASTtag) नहीं है और इस एक्सप्रेस-वे से जाना है तो अभी समय है। फास्टैग लगवा लें। एक्सप्रेस-वे पर बिना फास्टैग के भी आ-जा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर अर्थदंड लगेगा। जिन वाहनों का टोल नहीं कटेगा, उनके घर पर चालान पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली की प्रक्रिया आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर होगी।

यह भी पढ़े : पुलिसकर्मियों की डयूटी में फर्जीवाडे का खुलासा,पुलिसलाइन के मुंशी का कारनामा जान हो जाएंगे हैरान

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे (Meerut Delhi Expressway) पर टोल वसूली का ठेका पाथ लिमिटेड कंपनी को मिला है। हालांकि यहां कंट्रोल रूम व संबंधित उपकरण पहले से स्थापित हैं। अब बस कंपनी को यहां पर अपना साफ्टवेयर इंस्टाल (software install) कर वसूली शुरू करनी है। कंपनी का ट्रायल पिछले कई दिनों से चल रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा भले ही बना है लेकिन इसके बूथों का कोई उपयोग नहीं होगा। जब एक्सप्रेस-वे बना था, तब यह तय नहीं हो पाया था कि टोल प्लाजा मुक्त हाईवे या एक्सप्रेस-वे की घोषणा को कब से लागू किया जाएगा। वसूली के हिसाब से बूथ और उसी के अनुसार बूथों पर बैरियर (Barriers at Booths) लगाए गए थे। ये बैरियर वाहनों के आने-जाने पर उठेंगे-गिरेंगे नहीं। यानी वाहन बिना रुके आ-जा सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग