scriptडिग्री कॉलेज में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पंचायत चुनाव के लिए हो रही थी तैयार | illegal whisky factory busted in degree college | Patrika News

डिग्री कॉलेज में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पंचायत चुनाव के लिए हो रही थी तैयार

locationमेरठPublished: Dec 26, 2020 01:43:10 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-जिस क्लास में पढते थे बच्चे उसमें स्टाक की जा रही थी शराब
-रैक्टीफाइड शराब की बोतल पर ब्रांडेड रैपर
-रसायनों के मिश्रण से बनाई जा रही थी शराब

college_1608960186.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। शिक्षा के मंदिर में पंचायत चुनाव के लिए शराब बनाई जा रही थी। इतना ही नहीं रसायनों से बनी इस शराब को क्लास में स्टाक किया जा रहा था। रैक्टीफाइड शराब की बोतल पर ब्रांडेड शराब का रैपर लगाया हुआ था। पुलिस ने समय रहते छापा मारकर यह शराब पकड़ ली। अगर कुछ और देर हो चुकी होती तो ये रैक्टीफाइड शराब कई जगहों पर सप्लाई की जा चुकी होती। पुलिस के अनुसार डिग्री कॉलेज में बन रही रैक्टीफाइड शराब जानलेवा भी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें

अश्लील कॉल्स से परेशान महिला SSP से बोली- साहब… 37 नंबरों से की जा रहीं ऐसी बातें

पुलिस का दावा है कि इस तरह से बनाए जाने वाली शराब में अल्कोहल की तीव्रता मापने का कोई पैमाना नहीं होता। तस्करों के पास तीव्रता मापने वाली कोई मशीन नहीं होती। वह अंदाजे से ही रसायनों का मिश्रण करके शराब बनाते हैं। पुलिस को शराब के अलावा 20 हजार रैपर बरामद हुए हैं। इन पर देसी शराब का मोहक ब्रांड लिखा है। रैपर पर मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर डिस्टिलरी का एड्रेस छपा हुआ है। ब्रांड नाम इसलिए छपवाया गया है ताकि लोगों को असली-नकली का पता न चले।
यह भी देखें: कोरोना ने किया क्रिसमस का जश्न फीका

जानीखुर्द थाना क्षेत्र के तेजवीर मेमोरियल बीएड कॉलेज में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। कॉलेज चौकीदार सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार हैं। भारी मात्रा में रैक्टीफाइड अल्कोहलए यूरिया मिला है। खुलासा हुआ कि कोरोना के चलते कॉलेज लंबे समय से बंद था। इसकी आड़ में शराब बनाई जा रही थी। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कॉलेज में बनने वाली शराब की सप्लाई आसपास के ठेकों के अलावा कुछ किराना दुकानों पर थी। पव्वे पर मोहक ब्रांड नाम छपा होने से लोग उस पर शक भी नहीं करते थे। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए शराब का स्टॉक तैयार किया जा रहा था। चुनाव में गांव-गांव बड़े पैमाने पर देसी शराब सप्लाई होती है। इसे लेकर तस्कर पहले से सक्रिय हैं और स्टॉक तैयार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो