19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: 48 घंटे बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ गिर सकती है बिजली

21 जुलाई तक जोरदार बारिश के लिए रहिए तैयार। एनसीआर में जोरदार बारिश से जगह—जगह भरा पानी। बारिश से तापमान आया नीचे लोगों को मिली गर्मी से निजात।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 19, 2021

मेरठ। IMD Weather Alert. इस समय मेरठ सहित पूरे एनसीआर (ncr weather news) में मानसून (monsoon) आ जाने के बाद लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है। सोमवार तड़के से भी लगातार बारिश (heavy rain) से लोगों ने राहत महसूस की है। हालांकि इसके चलते जगह-जगह हुए जलभराव से भी समस्‍या आनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 21 जुलाई तक पूरे उत्‍तर भारत (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तरी मध्यप्रदेश) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इसके बाद चक्रवाती हवा का दबाव बना हुआ है। जिसके चलते बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बदला मौसम, कई जिलों में झमाझम बारिश, जनता सहित किसानों के खिले चेहरे

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश की वजह चलते भूस्‍खलन और बादल फटने की घटनाएं भी हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्‍ताह मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा एनसीआर में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एन सुभाष के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उप्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने मवेशियों को लेकर आगाह किया है कि उनको ऐसे में नुकसान प पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: Vegetables price hike: सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़े, बस आलू ने संभाली किचन की व्यवस्था

यहां पर मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, वाराणसी, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत, मिर्जापुर और प्रयागराज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है।