16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में पंजाब के कुख्यातों को कमरा दिलाने वाला पकड़ा गया, कहा- पढ़ार्इ करने का वास्ता दिया था

पुलिस के हत्थे चढ़ा हरजीत, बाईपास स्थित वेदव्यास पुरी कालोनी में करीब तीन माह टिके रहे थे बदमाश  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। गंगानगर में किराए पर कमरा लेकर ठहरे पंजाब के शातिर बदमाशों को कमरा दिलाने वाला हरजीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरजीत ने ही शातिर बदमाशों को अपनी आईडी पर गंगानगर में कमरा किराए पर दिलवाया था। गंगानगर की एक कालोनी में संदिग्धों के रहने की सूचना पर फैंटम पुलिस वाले मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के मकान में छापा मारते ही तीन बदमाश पुलिसकर्मियों को पिस्टल दिखाते हुए फरार हो गए थे। फरार होने वाले बदमाश पंजाब के कुख्यात बदमाश हरजोत और अमरवीर थे। तीसरे साथी का पता नहीं चल सका था। बदमाशों की फरारी के बाद से ही हरजीत भी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा था। पुलिस ने हरजीत के भाई हरमनजीत को पकड़ लिया था। उससे तब से ही पूछताछ चल रही थी।

यह भी पढेंः यूपी में एनकाउंटर का खौफ, मेरठ के डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने उठाया यह कदम

यह भी पढेंः 25 करोड़ की पुरानी करेंसी मामले में बिल्डर के घर आयकर विभाग का छापा, बरामद डायरी खोलेगी राज

ढाबे में हुई थी मुलाकात

हरजीत ने बताया कि उसकी और दोनों बदमाशों की मुलाकात मेरठ में खाना खाने के दौरान एक ढाबे में हुई थी। जहां पर बदमाशों ने बताया कि वे लोग यहां पर पढ़ाई करने के लिए आए हुए हैं और उनको वेदव्यासपुरी से कमरा खाली करना है। अभी कहीं कमरा मिल नहीं रहा। हरजीत ने अपनी जान पहचान पर ही बदमाशों को गंगानगर में कमरा दिलवाया था। पहचान पत्र की जरूरत पड़ने पर हरजीत ने अपना वोटर आईकार्ड दिया था।

यह भी पढ़ेंः बढ़ते अपराधों पर लेडी सिंघम हुर्इ सख्त, क्राइम ब्रांच की टीम लाइन हाजिर

यह भी पढ़ेंः इस बार यूपी बोर्ड में सख्ती से घबरा रहे नकलची, मंडल में बड़ी संख्या में छोड़ी परीक्षा

तीन महीने रहे वेदव्यासपुरी में

मेरठ बाईपास स्थित कालोनी वेदव्यासपुरी में बदमाश तीन महीने से कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे, लेकिन मेरठ पुलिस और टीपी नगर थाना पुलिस का इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि टीपी नगर थाना पुलिस की चार फैंटम वेदव्यासपुरी में ही घूमती रहती है। बदमाश वेदव्यासपुरी के जिस मकान में रह रहे थे उसमें हरजीत भी उनके साथ गया। बकौल हरजीत उन दोनों को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगता था कि वे पंजाब के शातिर बदमाश थे।

यह भी पढ़ेंः मायके आयी हुर्इ महिला बाजार जाने के लिए घर से निकली, फिर उसके साथ जो हुआ शर्मनाक है