
नोएडा. जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव हाल जानने के लिए बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव मंगलवार की शाम नोएडा के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। दरोगा की गोली से जख्मी जितेंद्र यादव का हाल जानने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
जितेंद्र यादव के परिजनो से बीच पहुंचकर राजपाल यादव ने उनके साथ हुए अन्याय के विरुद्ध संघर्ष को समर्थन दिया और कहा कि जो हुआ, बहुत गलत हुआ है। हम आजाद देश के आजाद नागरिक हैं। सरकार जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और पुलिस वाले भी हमारे बीच के लोग हैं, जो सरकार की ओर से हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने जितेंद्र यादव पर कातिलाना हमला करने वाले दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि जब पुलिस ही आरोपी है और पुलिस जांच कर रही है तो संदेह की गुंजाइश है। इसलिए इस मामले को सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए।
वहीं एक सवाल के जवाब में राजपाल यादव ने कहा कि यह ठीक है कि सिनेमा समाज का आईना है, और समाज में हो रही घटनाओं को ही सिनेमा में दिखाया जाता है। लेकिन, सिनेमा में अच्छी बातें भी दिखाई जाती हैं। फिर ये दोष देना उचित नहीं है कि सिनेमा देखकर लोग अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है। यह हमारे स्वभाव और संवेदनाओं पर निर्भर है कि हम सिनेमा में क्या देखने जाते हैं और उनसे हम क्या सीखते हैं।
Published on:
07 Feb 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
