11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम ट्रेनर जितेंद्र की हालत में सुधार, इशारों में परिजनों से की बात

फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा जितेंद्र यादव

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Feb 07, 2018

नोएडा. दरोगा की गोली लगने से घायल जिम संचालक जितेंद्र यादव की हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती जितेंद्र यादव ने मंगलवार को परिजनों से बात की। हाथ-पांव हिलाने के साथ ही नाम पुकारने पर सुनने का इशारा किया। डॉक्टर ने पानी पीने के लिए पूछा तो उसने मना किया। वहीं मंगलवार सुबह जितेंद्र के लिए घरवालों ने सात यूनिट खून एकत्र किया। जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि जितेंद्र की हालत सुधर रही है और डॉक्टरों ने कहा कि एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। सुबह के वक्त उसके भाई धर्मेंद्र व कुछ अन्य रिश्तेदार उनसे मिलने गए।

यह भी पढ़े- ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल

मौलाना बोले, गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

रीढ़ की हड्डी नहीं होगी डैमेज, जल्द होगा सुधार

डाॅक्टरों की मानें तो जितेंद्र की रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी थी, लेकिन उससे हड्डी डैमेज नहीं हुर्इ है। हालांकि रीढ़ की हड्डी में थोड़ी सूजन है। इसे दवा व थैरेपी से ठीक किया जाएगा। वहीं क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि वह लगातार डाॅक्टरों के टच में बने हुए हैं। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि एक दो दिनों के बाद हालत में और भी सुधार होने के बाद जितेंद्र का बयान दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े- सिक्किम की किशोरी से कराया जा रहा था देह व्यापार, ग्राहक के चंगुल से छूटी तो सुनाई आपबीती

रंगदारी न देने पर डॉक्टर के क्लिनिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

आज भी नेताओं का आना जाना जारी रहा

मंगलवार को भी फोर्टिस अस्पताल में पुलिस के दबंगई के विरोध में नेताओं व स्थानीय लोगों का आक्रोष जारी रहा। सुबह से सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर पहुंच गए। इसके बाद सपा नेता व पूर्व मंत्री मदन चौहान, एमएलसी जितेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक सहित अन्य नेता पहुंचे और जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मदन चौहान ने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की और जितेंद्र प्रकरण की जांच के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़े- BSF के जवान का वीडियो वायरल, कहा- अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो उठा लूंगा हथियार

BSF के जवान का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दिया ये जवाब, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

अस्पताल पहुंचे अभिनेता ने भी घटना को बताया नींदनीय

वहीं मंगलवार शाम के समय अभिनेता व सर्व सम्भाव पार्टी के अध्यक्ष राजपाल यादव घायल जितेंद्र को देखने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल पूछा। इसके साथ ही उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना नींदनीय है और पुलिस को इस तरह की कार्रवाई करने का इजाजत संविधान नहीं देता है।