
इनकम टैक्स की टीम ने नामी न्यूरोलाॅजिस्ट के यहां की छापेमारी तो ये सब मिला, अब जवाब देने के बाद कार्रवार्इ होगी तय, देखें वीडियाे
मेरठ। इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने नामी न्यूरोलाॅजिस्ट डा. भूपेंद्र चौधरी के क्लीनिक आैर आवास पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की थी, छापेमारी की प्रक्रिया करीब २४ घंटे तक चली। इसमें यहां मौजूद दस्तावेजों को खंगाला गया। हालांकि इस छापेमारी में क्या मिला, टीम की आेर से कोर्इ खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन विभागीय टीमों ने जो सामान आैर दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं, वे हैरत कर देने वाले हैं। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम ने डा. भूपेंद्र चौधरी से पूछताछ भी की। इसके बाद जवाब देने का समय देकर टीम ने अपनी कार्रवार्इ खत्म की।
देशी-विदेशी करेंसी, एंटीक आइटम व अन्य सामान
गुरुवार की सुबह आठ बजे आयकर विभाग के मेरठ मुख्यालय के डायरेक्टर एसके लाल के नेतृत्व में डा. भूपेंद्र चौधरी के क्लीनिक व आवास पर दो टीमों ने छापा मारा। दोनों टीमों में आयकर विभाग के छह-छह अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। डा. चौधरी के सिविल लाइन स्थित अभिकर्म काम्प्लेक्स में क्लीनिक आैर डिफेंस कालोनी में आवास पर तकरीबन एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीमों ने बड़ी मात्रा में देशी व विदेश करेंसी, कीमती एंटिक आइटम, जेवरात, प्राॅपर्टी के दस्तावेज, संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश किए गए धन संबंधी दस्तावेज, बैंक खाते अपने कब्जे में लिए हैं।
करोड़ों के निवेश की जानकारी मिली
विभागीय सूत्रों की मानें तो डा. भूपेंद्र चौधरी द्वारा करोड़ों की संपत्ति के निवेश की जानकारी मिली थी। एक फर्म के जरिए दवाइयों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी भी मिली है। इनकम टैक्स की टीमों ने यहां मिले दस्वावेजों की जांच शुरू कर दी है। टीमों को दर्शायी गर्इ आय से अधिक संपत्ति मिली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है आैर इसके बाद नोटिस जवाब दिया जाएगा। इस संबंध में टीमों ने पहले डा. भूपेंद्र चौधरी से पूछताछ की थी आैर जवाब देने के लिए समय भी दिया है। इस जवाब के बाद नोटिस भेजा जाएगा।
Published on:
19 Jan 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
