
बड़ी खबर: सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
मेरठ। भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरठ के सैन्य कार्यालय की तरफ से सूचना जारी की गई है। भर्ती रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। इसके लिए सेना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है। जबकि भर्ती के लिए पहली रैली 25 मई 2019 से 15 जून तक होगी।
इन जिलों के युवा हो सकेंगे शामिल
मेरठ सैन्य कार्यालय की तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सैनिक भर्ती रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बागपत और शामली के युवक शामिल हो सकेंगे। यह रैली 25 मई 2019 से 15 जून 2019 तक होगी। भर्ती रैली बागपत के बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज (जाट इंटर कॉलेज) में होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 फरवरी 2019 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2019 तक होंगे। रैली के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल आईडी पर 10 मई 2019 से 24 मई 2019 तक भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय औ दिन के हिसाब से परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।
दूसरी रैली में छह जिलों के युवा लेंगे हिस्सा
इसके अलावा सेना की दूसरी भर्ती रैली हापुड़ के बाबूगढ़ में होगी। इसमें वेस्ट यूपी के छह जिलों अमरोहा, बुलंदशहर, हापुड़, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के युवा हिस्सा ले सकेंगे। हापुड़ में होने वाली भर्ती रैली 14 अक्टूबर 2019 से 26 अक्टूबर 2019 तक होगी। यह रैली हापुड़ जिले के ईबीएस बाबूगढ़ कैंट में होगी। इसके लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, जो 11 अप्रैल तक होंगे। इसके बाद 29 सितंबर 2019 से 13 अक्टूबर 2019 तक अभयथी की ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।
इन पोस्ट के लिए होगी भर्ती रैली
- Soldier General
- Soldier Technical
- Soldier Technical ( Aviation/Ammunition Examiner)
- Soldier Nursing Assistant/Nursing Assistant Veterinary
- Soldier Clerk /Store Keeper Technical /Inventory Management
- Soldier Tradesman
Published on:
27 Feb 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
