21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

- मेरठ के सैन्‍य कार्यालय की तरफ से जारी की गई है सूचना - सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन - पहली भर्ती रैली बागपत के बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज (जाट इंटर कॉलेज) में होगी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Feb 27, 2019

indian army recruitment

बड़ी खबर: सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

मेरठ। भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरठ के सैन्‍य कार्यालय की तरफ से सूचना जारी की गई है। भर्ती रैली में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के युवा शामिल हो सकेंगे। इसके लिए सेना की वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है। जबक‍ि भर्ती के लिए पहली रैली 25 मई 2019 से 15 जून तक होगी।

यह भी पढ़ें:Pulwama Revenge: पीओके पर हमले के बाद भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने महबूबा मुफ्ती को दी यह चेतावनी- देखें वीडियो

इन जिलों के युवा हो सकेंगे शामिल

मेरठ सैन्‍य कार्यालय की तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आप रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। सैनिक भर्ती रैली में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बागपत और शामली के युवक शामिल हो सकेंगे। यह रैली 25 मई 2019 से 15 जून 2019 तक होगी। भर्ती रैली बागपत के बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज (जाट इंटर कॉलेज) में होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 26 फरवरी 2019 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2019 तक होंगे। रैली के लिए प्रवेश पत्र अभ्‍यर्थियों को उनके ई-मेल आईडी पर 10 मई 2019 से 24 मई 2019 तक भेजे जाएंगे। अभ्‍यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय औ दिन के हिसाब से परीक्षा स्‍थल पर पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें:Pulwama Revenge: रालोद ने कायम की मिसाल, सेना के सम्‍मान में किया यह सराहनीय काम

दूसरी रैली में छह जिलों के युवा लेंगे हिस्‍सा

इसके अलावा सेना की दूसरी भर्ती रैली हापुड़ के बाबूगढ़ में होगी। इसमें वेस्‍ट यूपी के छह जिलों अमरोहा, बुलंदशहर, हापुड़, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के युवा हिस्‍सा ले सकेंगे। हापुड़ में होने वाली भर्ती रैली 14 अक्‍टूबर 2019 से 26 अक्‍टूबर 2019 तक होगी। यह रैली हापुड़ जिले के ईबीएस बाबूगढ़ कैंट में होगी। इसके लिए भी ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 26 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, जो 11 अप्रैल तक होंगे। इसके बाद 29 सितंबर 2019 से 13 अक्‍टूबर 2019 तक अभयथी की ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:Video: पीओके पर हमले के बाद दारुल उलूम ने सुनाया छात्रों को यह फरमान, घरों की आेर रुख करने लगे कश्‍मीरी छात्र

इन पोस्‍ट के लिए होगी भर्ती रैली

- Soldier General

- Soldier Technical

- Soldier Technical ( Aviation/Ammunition Examiner)
- Soldier Nursing Assistant/Nursing Assistant Veterinary
- Soldier Clerk /Store Keeper Technical /Inventory Management

- Soldier Tradesman

यह भी पढ़ें:Pulwama Revenge: पीओके में हमले के बाद देवंबदी मौलाना ने दिया बड़ा बयान, जानकर आप भी करेंगे गर्व