29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Gold Bond Scheme 2021-22 : सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का उठाए लाभ,बस करना होगा ये काम

Government Gold Bond Scheme 2021-22 सोने की बढ़ती कीमतों के बीच अगर इस कीमती धातु में निवेश करने के इच्छुक हैं तो इसमें सरकार आपकी मदद करेगी। यानी सस्ता सोना अब सरकार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए बस सरकार द्वारा जारी किया गया गोल्ड बॉड खरीदना होगा। सरकार की गोल्ड बांड योजना 2021—22 के तहत सोना निवेशकों को लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 01, 2022

Government Gold Bond Scheme 2021-22 : सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का उठाए लाभ,बस करना होगा ये काम

Government Gold Bond Scheme 2021-22 : सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का उठाए लाभ,बस करना होगा ये काम

Government Gold Bond Scheme 2021-22 रुस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में वैश्चिक स्तर पर सभी चीजों के दाम आसमान पर हैं। जिससे इलेक्ट्रानिक आइटम से लेकर खाद्य तेल की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है। वहीं सोने के दाम भी बढ़ रहे हैं। आज सोने के दाम 51410 रुपये प्रति दस ग्राम हैं और चांदी 65540 रुपये प्रति किग्रा तक हैं। यानी सोना और चांदी के कीमतों में अभी किसी तरह की कमी नहीं आई है। ऐसे में सोने में निवेश करने वालों के लिए सरकार ने एक अच्छा मौका उपलब्ध कराया है। जिसके तहत निवेशकों के लिए सरकार ने गोल्ड बांड जारी किया है। जिसके तहत निवेशक सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना का लाभ उठाकर सोने की बाजारी कीमतों से कम दाम पर निवेश कर लाभ उठा सकते हैं सरकार ने गोल्ड बांड योजना 2021-22 के लिए इश्यू प्राइस 5,109 रुपये प्रति ग्राम रखा है। इसमें निवेश के लिये आज सोमवार से आवेदन किया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की 10 वीं किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए अब आज 28 फरवरी से 4 मार्च तक खोली है।


आरबीआई के अनुसार "गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम रखा है। सरकार ने आरबीआई के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का भी ऐलान किया है। निवेशकों को डिजिटल माध्यम से इसका भुगतान करना होगा। जो निवेशक ऑनलाइन भुगतान करेंगे उनके लिए गोल्ड बॉन्ड का दाम 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा।

यह भी पढ़े : अमूल दूध खरीदना आज से हो गया महंगा, देशभर में नई कीमत लागू

सरकार की इस स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की नौवीं किस्त गत 10 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक के लिए खुली थी। उस समय निर्गम मूल्य 4,786 प्रति ग्राम सोना रखा गया था। भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार की ओर से एक बार फिर से बॉन्ड जारी किया गया है। इसके लिए बॉन्ड स्टॉक होल्डिंग के अलावा नामित डाकघरों और एनएसई तथा बीएसई जैसे शेयर बाजारों के जरिए ये बांड बेचे जाएंगे।

Story Loader