25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिरुद्ध सिंह को वर्दी में देख डायरेक्टर ने बनाया था फिल्म का हीरो, दिलचस्प है इस पुलिस अफसर की कहानी

Anirudh Singh के नाम पर दो दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर हैं। वहीं, फिल्मों में एक्टिंग का इतना शौक है कि इस चक्कर में सस्पेंड तक हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

Mar 13, 2023

fhgf.jpg

पुलिस अफसर अनिरुद्ध सिंह लगातार चर्चा में रहते है। फिल्म स्टार की तरह रहने वाले अनिरुद्ध सिंह को सोशल मीडिया पर सिंघम भी कहा जाता है। वो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।


2001 बैच के इंस्पेक्टर, एनकाउंटर के बाद मिला प्रमोशन
उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह 2001 बैच के इंस्पेक्टर हैं। करियर के शुरुआती सालों से ही वो अपने कामकाज के तरीके के चलते वाराणसी, जौनपुर, चंदौली में अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चित रहे। बताया जाता है कि उन्होंने अब तक 26 एनकाउंटर किया है।

2007 में ढाई लाख के इनामी नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उन्हें प्रमोशन मिला। 2010 में अनिरुद्ध सिंह को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला और वह सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पर प्रमोट हुए। 2019 में अनिरुद्ध सिंह को प्रमोशन मिला और डिप्टी एसपी हो गए।


डायरेक्टर की निगाह पड़ी और बन गए हीरो
अनिरुद्ध सिंह जब वाराणसी में तैनात थे तो यहां फिल्म 'डॉक्टर चक्रवर्ती' की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के दौरान व्यवस्था बनाने का जिम्मा अनिरुद्ध सिंह के पास था। डायरेक्टर की निगाह उन पर पड़ी और उनको फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल ऑफर कर दिया। इसके बाद से अनिरुद्ध फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। अनिरुद्ध फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका करते हैं।


फिल्मों के चक्कर में हुए सस्पेंड
अनिरुद्ध सिंह अपने फिल्मी शौक की वजह से सस्‍पेंड तक हो चुके हैं। फिल्‍मों की शूटिंग की वजह से नौकरी से लापता रहने के चलते सीनियर अफसरों से उनको चेतावनी मिलती रही है। इसके बावजूद भी ड्यूटी पर न आने की वजह से उनको सस्पेंड भी किया गया था।


यह भी पढ़ें: अतीक ने क्यों कहा था- MP-MLA रहा, अल्लाह ने मेरी लाठी में भी ताकत दी, बस एक कमी महसूस होती है

सपा विधायक से भिड़ गए थे
अनिरुद्ध सिंह चंदौली में तैनात रहते हुए सपा विधायक से भिड़ गए थे। 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह से अनिरुद्ध सिंह की झड़प हो गई थी। अनिरुद्ध सिंह और सपा विधायक में जमकर धक्का-मुक्की हुई थी। ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।