8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आॅनलाइन टिकट बुकिंग पर रेलवे अपनी एक मुफ्त सेवा में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानिए इसके बारे में

रेलवे अब आॅनलाइन टिकट बुकिंग में यात्रियों को देगा दो विकल्प, इनमें से एक चुनना होगा

2 min read
Google source verification
meerut

आॅनलाइन टिकट बुकिंग में रेलवे एक सितंबर से मुफ्त सेवा में करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए इसके बारे में

मेरठ। एक सितंबर से रेलवे का आॅनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे की आेर से मुफ्त मिलने वाली एक सेवा में बदलाव किय जा रहा है। इस बदलाव से लोगाें को नुकसान होगा, क्योंकि रेलवे आॅनलाइन टिकट बुक करने के दौरान आपकी राय जानेगा आैर उस राय के आधार पर यात्रा बीमा या ट्रैवल इंश्योरेंस तय होगा। दरअसल, पिछले साल भारतीय रेलवे ने अपने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा देने की घोषणा की थी। करीब एक साल बाद एक सितंबर से बदलाव कर रहा है। अब टिकट बुकिंग के समय रेलवे पूछेगा कि यात्रा बीमा चाहिए या नहीं। इस सुविधा को लेने के लिए लोगों को प्रीमियम भी देना पड़ेगा। इस प्रीमियम की धनराशि कितनी होगी, इसके बारे में यह साफ नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

इस बदलाव में देना होगा प्रीमियम

रेलवे की यात्रा करने के लिए जब भारतीय रेलवे में आॅनलाइन IRCTC .co.in से कोर्इ भी टिकट बुक कराते हैं तो रेलवे की आेर से यात्री बीमा भी मिलता है। यह अभी तक उसकी मुफ्त सेवा है, लेकिन एक सितंबर से रेलवे इसमें बदलाव करने जा रहा है। अब रेलवे इस यात्री बीमा को अपनी आेर से नहीं देगा। भारतीय रेलवे अब आॅनलाइन टिकट बुक कराते समय दो विकल्प देगा कि यात्री बीमा चाहिए या नहीं चाहिए। इन दाेनों विकल्पों में से लोगों को एक विकल्प चुनना होगा। फिर उसी हिसाब से उन्हें बीमा की प्रीमियम धनराशि भरनी होगी।

यह भी पढ़ेंः पांच साल तक के बच्चाें के लिए अब नीले रंग का 'बाल आधार कार्ड', बनवाने का तरीका है बहुत आसान

अधिकतम दस लाख रुपये तक मिलती है धनराशि

भारतीय रेलवे की आेर से इस इंश्योंरेंस में ज्यादा से ज्यादा दस लाख रुपये की राश‍ि म‍िलती है। यह राशि यात्री की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाती है। रेल दुर्घटना में अपंग होने वाले व्यक्त‍ि को सात लाख रुपये की राश‍ि मिलती है। यात्री के घायल होने पर दो लाख रुपये की धनराशि मिलती है। इसके अलावा मृतक के अंतिम अवशेष ले जाने के लिए दस हजार रुपये मृतक आश्रितों को दिए जाते हैं।