
आॅनलाइन टिकट बुकिंग में रेलवे एक सितंबर से मुफ्त सेवा में करने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए इसके बारे में
मेरठ। एक सितंबर से रेलवे का आॅनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे की आेर से मुफ्त मिलने वाली एक सेवा में बदलाव किय जा रहा है। इस बदलाव से लोगाें को नुकसान होगा, क्योंकि रेलवे आॅनलाइन टिकट बुक करने के दौरान आपकी राय जानेगा आैर उस राय के आधार पर यात्रा बीमा या ट्रैवल इंश्योरेंस तय होगा। दरअसल, पिछले साल भारतीय रेलवे ने अपने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा देने की घोषणा की थी। करीब एक साल बाद एक सितंबर से बदलाव कर रहा है। अब टिकट बुकिंग के समय रेलवे पूछेगा कि यात्रा बीमा चाहिए या नहीं। इस सुविधा को लेने के लिए लोगों को प्रीमियम भी देना पड़ेगा। इस प्रीमियम की धनराशि कितनी होगी, इसके बारे में यह साफ नहीं किया है।
इस बदलाव में देना होगा प्रीमियम
रेलवे की यात्रा करने के लिए जब भारतीय रेलवे में आॅनलाइन IRCTC .co.in से कोर्इ भी टिकट बुक कराते हैं तो रेलवे की आेर से यात्री बीमा भी मिलता है। यह अभी तक उसकी मुफ्त सेवा है, लेकिन एक सितंबर से रेलवे इसमें बदलाव करने जा रहा है। अब रेलवे इस यात्री बीमा को अपनी आेर से नहीं देगा। भारतीय रेलवे अब आॅनलाइन टिकट बुक कराते समय दो विकल्प देगा कि यात्री बीमा चाहिए या नहीं चाहिए। इन दाेनों विकल्पों में से लोगों को एक विकल्प चुनना होगा। फिर उसी हिसाब से उन्हें बीमा की प्रीमियम धनराशि भरनी होगी।
अधिकतम दस लाख रुपये तक मिलती है धनराशि
भारतीय रेलवे की आेर से इस इंश्योंरेंस में ज्यादा से ज्यादा दस लाख रुपये की राशि मिलती है। यह राशि यात्री की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाती है। रेल दुर्घटना में अपंग होने वाले व्यक्ति को सात लाख रुपये की राशि मिलती है। यात्री के घायल होने पर दो लाख रुपये की धनराशि मिलती है। इसके अलावा मृतक के अंतिम अवशेष ले जाने के लिए दस हजार रुपये मृतक आश्रितों को दिए जाते हैं।
Published on:
25 Aug 2018 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
