19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत भाषा के ज्ञाता और चारों वेदों के ज्ञानी इस मौलाना के इंतकाल से हिंदू-मुस्लिमों में शोक

हिंदू बाहुल्य इलाके के बीच स्थिति 150 साल पुराने मदरसे के थे संचालक। बीमारी के चलते अस्पताल में चल रहा था इलाज। मौलाना चतुर्वेदी के इंतकाल से दौड़ी शोक की लहर।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 03, 2021

meerut-news_1622628439.jpg

मेरठ। सदर बाजार स्थित करीब 150 साल पुराने मदरसा इमदादुल इस्लाम के संचालक मौलाना शाहीन जमाली का बुधवार को इंतकाल हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मौलाना शाहीन जमाली के इंतकाल से चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई है। मौलाना अरबी भाषा के साथ ही संस्कृत भाषा के ज्ञाता और चारों वेदों के ज्ञानी भी थे। मौलाना का उपचार एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बुधवार दोपहर अंतिम सांस ली। मौलाना मंत्रोच्चारण के साथ ही अपने मदरसे में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भी करते थे। चारों वेदों का ज्ञान रखने वाले मौलाना शाहीन जमाली चतुर्वेदी के नाम से जाने जाते थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में नौ आईपीएस का तबादला, पांच जिलों के एसएसपी/एसपी बदले गए

बता दें कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में भी वे किताबें लिखने में व्यस्त रहे। मेरठ में सबसे संवेदनशील क्षेत्र सदर बाजार में हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती—जागती मिसाल थे। उनकी गिनती बड़े आलिमों में होती थी। उनका मदरसा हिंदू बाहुल्य क्षेत्र के बीच था। जहां एक ओर गुफा वाली वैष्णों देवी का मंदिर था वहीं दूसरी ओर मदरसा इमदादुल इस्लाम था। मौलाना जहां मंदिर के सामने से निकलते तो जय माता दी बोलते वहीं जब मदरसे में तो आते तो अस—सलाम वालेकुम बोलते थे।

मौलाना महफूजुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने न सिर्फ मदरसा दारुल उलूम देवबंद से इस्लामिक शिक्षा की उच्च डिग्री ‘आलिम’ हासिल की। बल्कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संस्कृत से एमए (आचार्य) भी किया था। चारों वेदों का अध्ययन करने पर उन्हें चतुर्वेदी की उपाधि मिली थी।

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद यूपी बोर्ड मदरसा की परीक्षाएं भी रद्द, हाईस्कूल तक के सभी बच्चे होंगे प्रमोट

इनके गुरु की भी अलग है कहानी

मौलाना चतुर्वेदी ने बताया था कि उन्होंने प्रो. पंडित बशीरुद्दीन से संस्कृत की शिक्षा हासिल करने के बाद एएमयू से एमए (संस्कृत) किया था। अपने उप नाम (चतुर्वेदी) की तरह बशीरुद्दीन के आगे पंडित लिखे जाने के बारे में बताया था कि उन्हें संस्कृत का विद्वान होने के चलते पंडित की उपाधि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दी थी।