
जमीयत उलमा अध्यक्ष मदनी बोले, 'अतीक हत्याकांड साबित करता है यूपी में कानून का राज नहीं'
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में की गई हत्या पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जमीयत अध्यक्ष ने यूपी की योगी सरकार को घेरा है। मदनी ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में हुआ दोहरा हत्याकांड साबित करता है कि यूपी में कानून का राज नहीं है।
आज सोमवार को मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रयागराज में जो हुआ वह शर्मनाक है। अतीक हत्याकांड कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाला है।
देश में अगर कानून का राज नहीं होगा तो हर तरफ अराजकता फैल जाएगी और खून-खराबे का राज कायम हो जाएगा।
मौलाना मदनी ने कहा कि अगर कोई मुजरिम है तो उसके गुनाह और सजा का फैसला अदालत करती है। कानून हाथ में लेना चाहे पुलिस द्वारा हो या जनता द्वारा लोकतंत्र और संविधान का अपमान और आपराधिक कृत्य है।
उन्होंने माफिया अतीक अहमद हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की, साथ ही मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Published on:
17 Apr 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
