2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut news: मेरठ में युवतियों के लिए मेगा रोजगार मेेला, निजी कंपनियां देंगी छात्राओं को जॉब

Meerut Employment Fair: मेरठ के इस्माइल नेशनल महिला पीजी कालेज में 25 और 26 सितंबर को युवतियों के लिए मेगा रोजगार मेला लगेगा। छात्राओं के लिए मेरठ में लगने वाला ये मेगा रोजगार मेला यूपी में दूसरा ऐसा आयोजन है। जिसमें सिर्फ युवतियों और छात्राओं को ही रोजगार दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 24, 2023

Meerut news

मेरठ के इस्माइल नेशनल महिला पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेले के बारे में जानकारी देंगे आयोजक।

Meerut Employment Fair: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर और 26 सितंबर को महिलाओं के लिए दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले के आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन शशि भूषण उपाध्याय ने दी। जिसमें उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 50 कंपनियां आएगी। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओ सहित करीब 5,000 महिला प्रतिभागी नौकरी के लिए इंटरव्यू देंगी। रोजगार मेले से पहले महिला प्रतिभागियों की करियर काउंसलिंग होगी।

मेगा रोजगार मेला में सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एवं दीपक मीणा जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि होंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी sewayojan. up.nic.in से अपना पंजीकरण करने एवं तीन रिज्यूम साथ लेकर मेले में प्रतिभाग कर सकते है। ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें : Meerut News: इस तरह से CV बनाने पर मिलेगी शर्तियां नौकरी, ऐसे करें सेवायोजन पोर्टल पर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन


महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अनीता राठी ने बताया कि यह कालेज के लिए गौरव की बात है कि प्रथम बार विशेष वृहद रोजगार मेले का आयोजन महिलाओं हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका डॉo ममता सिंह ने महाविद्यालय में समय—समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाने के लिए कहा। नोडल अधिकारी ललित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह विभाग समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेले एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन करता है। इस दौरान मीना राजपूत के अलावा कालेज की प्रोo दीपा त्यागी, प्रोफेसर दीप्ति कौशिक उपस्थित रहें।