
मेरठ के इस्माइल नेशनल महिला पीजी कालेज में दो दिवसीय रोजगार मेले के बारे में जानकारी देंगे आयोजक।
Meerut Employment Fair: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र एवं इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर और 26 सितंबर को महिलाओं के लिए दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले के आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन शशि भूषण उपाध्याय ने दी। जिसमें उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 50 कंपनियां आएगी। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओ सहित करीब 5,000 महिला प्रतिभागी नौकरी के लिए इंटरव्यू देंगी। रोजगार मेले से पहले महिला प्रतिभागियों की करियर काउंसलिंग होगी।
मेगा रोजगार मेला में सांसद राजेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एवं दीपक मीणा जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि होंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी sewayojan. up.nic.in से अपना पंजीकरण करने एवं तीन रिज्यूम साथ लेकर मेले में प्रतिभाग कर सकते है। ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अनीता राठी ने बताया कि यह कालेज के लिए गौरव की बात है कि प्रथम बार विशेष वृहद रोजगार मेले का आयोजन महिलाओं हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका डॉo ममता सिंह ने महाविद्यालय में समय—समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाने के लिए कहा। नोडल अधिकारी ललित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह विभाग समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेले एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन करता है। इस दौरान मीना राजपूत के अलावा कालेज की प्रोo दीपा त्यागी, प्रोफेसर दीप्ति कौशिक उपस्थित रहें।
Published on:
24 Sept 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
