9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Independence Day 2023: घर बैठे मंगाए 25 रुपए में तिरंगा, डाक विभाग ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग

Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारी देश भर में जोरों पर हैं। हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले घर बैठे मात्र 25 रुपए में तिरंगा मंगवा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 13, 2023

Independence Day 2023: घर बैठे मंगाए 25 रुपए में तिरंगा, डाक विभाग ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग

Independence Day 2023: घर बैठे मंगाए 25 रुपए में तिरंगा, डाक विभाग ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग

Independence Day 2023, Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस 2023 इस बार कुछ खास है। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को खास बनाने के लिए डाक विभाग आगे आया है। अगर तिरंगा लेने बाजार नहीं जा सकते हैं तो डाकिया घर पर खुद तिरंगा पहुंचाएगा। आज रात 11:59 बजे तक कराएं आनलाइन बुकिंग। 0x30 इंच का झंडा 25 रुपए में मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए जिलेभर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए आनलाइन ई-पोस्ट आफिस पोर्टल के जरिये तिरंगा झंडे की खरीदारी की जा सकती है। एक तिरंगा के लिए सिर्फ 25 रुपए चुकाने होंगे। इसकी आनलाइन बुकिंग एक अगस्त से शुरू हुई थी। जो कि अभी जारी है। आनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए आज रात 11:59 बजे तक आनलाइन बुकिंग की जा सकती है। आनलाइन बुकिंग कराने पर डाकिया चिट्ठी की तरह तिरंगे की डिलीवरी घर कर देगा। जिला डाक विभाग के पास तिरंगों का स्टाक मौजूद है। जिसे डाकिया घर-घर तिरंगा पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं।

केंद्र सरकार की ओर से डाकघरों में वाजिब दरों पर तिरंगा बेचा जा रहा है। आनलाइन बुकिंग सुविधा है। लोग www.epostoffice.gov.in पर बुकिंग करवा सकते हैं। हर डाकघर में स्टाक भेजा गया है। 20x30 इंच का झंडा केवल 25 रुपये में बेचा जा रहा है। स्कूल, कालेज, बैंक और अन्य पब्लिक सेक्टर में किया जा रहा है जागरूक।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा सरकारी इमारतों, स्टेडियम आदि के साथ हर घर में फहराता दिखेगा। हर घर तिरंगा लहराए, इसके लिए डाक विभाग आनलाइन बुकिंग पर घर तक तिरंगा पहुंचाएगा। इसके अंतर्गत शहर के लोगों को हर घर तिरंगे प्रति जागरूक करने के लिए डाक विभाग की ओर से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence: हिंदू सर्वजातीय महापंचायत को खापों का समर्थन, पुलिस प्रशासन अलर्ट

इसके अलावा विभाग की ओर से तिरंगों की बिक्री करने के लिए स्कूल, कालेज, बैंक समेत अन्य पब्लिक सेक्टर से संबंधित विभागों के साथ संपर्क किया जा रहा है। सभी देशभक्त नजदीकी डाकखाने से तिरंगा जरूर खरीदें।