28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sotiganj Market :मेरठी कबाड़ी 10 साल में बना 100 करोड रुपये की संपत्ति का मालिक, पंजाब तक फैली जड़ें

Sotiganj Market : कानपुर में इत्र कारोबारी के घर मिली अकूत संपति की जांच में जहां नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं मेरठ की जेल में बंद करोडपति कबाड़ी हाजी गल्ला की 100 करोड की संपत्ति का पता मेरठ एसआईटी ने लगाया है। हाजी गल्ला ने ये संपत्ति पंजाब के शहरों में बंगले और जमीन खरीदकर बनाई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 27, 2021

d2701.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Sotiganj Market : सोतीगंज का बेताज कबाड़ी हाजी गल्ला की बेनामी 100 करोड की संपत्ति का पता पुलिस की एसआईटी ने लगाया है। बताया जा रहा है कि हाजी गल्ला ने ये 100 करोड की संपति पिछले 10 साल में अर्जित की है। बता दे कि मेरठ का सोतीगंज कबाड़ी बाजार उत्तरी भारत के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार के नाम से पूरे देश में कुख्यात था। देश में कहीं भी लग्जरी गाड़ियों की चोरी होती थी उसके तार मेरठ के कबाड़ी बाजार से जुड़े होते थे। सोतीगंज के इस चोर बाजार में हाजी गल्ला का सिक्का चलता था। चोरी की लग्जरी कार हो या फिर ट्रक या ट्रोला सब हाजी गल्ल के गोदाम में खप जाता था।


चोरी व लूट के वाहन काटकर 10 साल में हाजी गल्ला ने अकूत संपत्ति जमा कर ली थी। पुलिस का शिकंजा कसा तो हाजी गल्ला और उसके बेटों को जेल जाना पड़ा। हाजी गल्ला की संपत्ति की जांच कर रही पुलिस की एसआईटी को अब पंजाब में 100 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। एसआईटी इन संपत्ति को चिह्नित कर रही है। हाजी गल्ला की इस 100 करोड की संपत्ति के कागज पुलिस ने जुटा लिए हैं। पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना हो गई है।

यह भी पढ़े : UP TET Paper Leak 2021 : परीक्षा वाले दिन प्रदेश में सक्रिय थे इतने गैंग, एसटीएफ का बड़ा खुलासा

बताया जाता है कि सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां कटवाने का काम गल्ला ने ही शुरू कराया था। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में उसने अपना नेटवर्क फैलाया। चोरी की गाड़ी के इंजनों की सप्लाई सबसे ज्यादा पंजाब में गल्ला करता था, जहां पर उसने यह संपत्ति अर्जित की। अब गल्ला पांच साल से पंजाब में ही काम कर रहा था।

इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर गल्ला की संपत्ति की जांच की जा रही है। ऐसा जानकारी में आया है कि उसने पंजाब में भी अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इसकी जांच पुलिस टीम कर रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।