30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: मेरठ में ऐसे हाथी को देखने सड़कों के किनारे लगी भीड़

कल्याणक विशेष शोभायात्रा निकाली गई  

Google source verification

मेरठ। महानगर के सदर स्थिल दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे भगवान महावीर स्वामी के प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के पर्व पर नित्य अभिषेक पूजन, इंद्र प्रतिष्ठा के पश्चात महावीर की सवारी निकाली गई। इस अवसर पर सफेद हाथी यानी ऐरावत पर कल्याणक विशेष शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्म के एके जैन ने कहा कि महावीर स्वामी के सिद्धांत आज भी आदर्श विश्व निर्माण में सहयोगी हैं। महावीर के उपदेश आज भी उपयोगी हैं। इसके पश्चात भगवान महावीर के कल्याणक की शोभायात्रा पंच कल्याणक महोत्सव स्थल से प्रारंभ होकर महानगर के प्रमुख चैराहों से होती हुई सदर बाजार वापस पहुंची। जहां पर महावीर को सोने की पांडुकशिला पर विराजमान महावीर का महामस्तिकाभिषेक श्रद्धालुओं ने किया। सवारी के साथ चल रहे सुनील जैन ने बताया कि महावीर के सानिध्य में निकली शोभायात्रा में सर्वप्रथम बच्चे घोड़ों पर सवार समाज की धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। सफेद ऐरावत हाथी पर सौधर्म इंद्र के रूप में जैन धर्म के लोग बैठे हुए चल रहे थे। उनके हाथ में भगवान महावीर का बाल्य रूप था। शोभायात्रा में सभी इंद्र, इंद्राणी भी साथ चल रहे थे। यात्रा के साथ सैकड़ों जैन समाज के युवक, युवतियां नाचते-गाते रंग, अबीर, गुलाल उड़ाते हुए भगवान महावीर का गुणगान करते हुए खुशियां मना रहे थे। मार्ग पर समाज के लोगों द्वारा तोरण द्वार बनाकर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुख्य आकर्षक ऐरावत हाथी के महावत की भूमिका में जिन धर्मावलंबियों केा बैठाया था उनको देखने के लिए लोगों में कोतुहल बना हुआ था।