
Kanwar Yatra 2022 : कमांडो और सीसीटीवी कैमरों की नजरों में रहेंगे कांवड़िये, खुफिया एजेंसियां रहेगी सतर्क
kanwar yatra 2022 security हर बार की तरह ही इस बार भी मेरठ में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों पर इस बार कमांडो और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए मेरठ जिले की सीमा में कांवड़ मार्ग पर 300 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाएगा। वहीं ड्रोन से भी पूरे कांवड़ मार्ग पर नजर रखी जाएगी। खुफिया विभाग को सर्तक कर दिया है। कांवड़ से संबंधित प्रतिदिन की तैयारियों की रिपोर्ट ली जा रही है। बता दें कोरोना के कारण पिछले दो साल से स्थगित कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इसके चलते इस बार कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है। जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी की है। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और एनएच 58 कांवड़ मार्ग का मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल, आइजी मेरठ प्रवीण कुमार और मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण निरीक्षण कर चुके हैं। कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर कमांडो की तैनाती की जाएगी। इसी के साथ क्यूआरटी, आरएएफ और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।
वहीं डॉग स्क्वायड पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहरी जनपद से फोर्स को बुलाया जाएगा। पैरामिलिट्री जवान तैनात रहेंगे। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा और अन्य त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वो शरारती तत्वों पर नजर रखें।
Published on:
07 Jul 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
