
मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू
Khan Sisters Meerut उप्र के मेरठ जिले के कोटला निवासी खान सिस्टर्स ने आज जब कोरिया में वंदेमातरम गान गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दोनों बहनों ने मेरठ से बाहर निकलकर विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। बता दें कि खान सिस्टर्स मेरठ में एक इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण बनकर संस्कृत में गीता पाठ करने के बाद चर्चा में आई थीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब दोनों बहनों ने कोरिया में अपनी परफॉर्मेंस देकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं। आज रविवार को उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस की शुरूआत वंदेमातरम् गान के साथ की है।
दोनों बहनें आलिया खान अलीमा खान जुड़वा हैं। इस समय दोनों कोरिया में अपनी परफार्मेंस दे रही हैं। बता दें कि दोनों बहनें एक निजी विवि के फाइन आर्ट्स कॉलेज से बीपीए वोकल की छात्रा हैं। कॉलेज की ओर से टीम के साथ खान सिस्टर्स को कोरिया के लिए चुना गया है। जहां दोनों इंडियन क्लासिकल म्यूजिक कल्चर की प्रस्तुति देने के लिए गई हैं।
खान सिस्टर्स गजल,राग, ठुमरी, भजन व तराना सुनाकर अपनी परफार्मेस देंगी। खान सिस्टर्स की स्कूलिंग मेरठ के बालिका इंटर कॉलेज से हुई है। मुस्लिम होने के बावजूद दोनों बहनों ने गीता का पाठ कर देश से लेकर विदेशों तक खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। उनके पिता शाहिद अनवर खान और मां अफरोज खान का ये सपना है कि उनकी दोनों जुड़वा बेटियां गायन में भारत का नाम विदेश में रोशन करें।
Published on:
09 Oct 2022 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
