25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू

Khan Sisters Meerut मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। मेरठ निवासी खान सिस्टर्स ने आज कोरिया में जब वंदेमातरम गान गाया तो चारों ओर तालियां बजने लगी। मेरठ के कोटला निवासी खान सिस्टर्स उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने स्कूली राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण की वेशभूषा में संस्कृत में गीता का पाठ किया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब कोरिया में अपनी परफॉमेंस को लेकर दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 09, 2022

मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू

मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू

Khan Sisters Meerut उप्र के मेरठ जिले के कोटला निवासी खान सिस्टर्स ने आज जब कोरिया में वंदेमातरम गान गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दोनों बहनों ने मेरठ से बाहर निकलकर विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। बता दें कि खान सिस्टर्स मेरठ में एक इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण बनकर संस्कृत में गीता पाठ करने के बाद चर्चा में आई थीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब दोनों बहनों ने कोरिया में अपनी परफॉर्मेंस देकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं। आज रविवार को उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस की शुरूआत वंदेमातरम् गान के साथ की है।


दोनों बहनें आलिया खान अलीमा खान जुड़वा हैं। इस समय दोनों कोरिया में अपनी परफार्मेंस दे रही हैं। बता दें कि दोनों बहनें एक निजी विवि के फाइन आर्ट्स कॉलेज से बीपीए वोकल की छात्रा हैं। कॉलेज की ओर से टीम के साथ खान सिस्टर्स को कोरिया के लिए चुना गया है। जहां दोनों इंडियन क्लासिकल म्यूजिक कल्चर की प्रस्तुति देने के लिए गई हैं।

यह भी पढ़ें : गुड की खुशबू से महकने लगा पश्चिमी उप्र, दाम में निकला चीनी से आगे

खान सिस्टर्स गजल,राग, ठुमरी, भजन व तराना सुनाकर अपनी परफार्मेस देंगी। खान सिस्टर्स की स्कूलिंग मेरठ के बालिका इंटर कॉलेज से हुई है। मुस्लिम होने के बावजूद दोनों बहनों ने गीता का पाठ कर देश से लेकर विदेशों तक खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। उनके पिता शाहिद अनवर खान और मां अफरोज खान का ये सपना है कि उनकी दोनों जुड़वा बेटियां गायन में भारत का नाम विदेश में रोशन करें।