
बागपत. बड़ौत में एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बड़ौत से वापस अपने गांव लौट रहे डॉक्टर के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और 11 लाख रुपये की फिरौती मांगी। दिनदहाड़े प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे के अपहरण और फिरौती की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन—फानन में पुलिस और खुफिया तंत्र एक्टिव हुआ, जिसके बाद जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस और ग्रमीणों ने घेराबंदी कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों का धर दबोचा। साथ ही जंगल में एक ट्यूबवेल से अपहृत को भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है।
दरअसल, ये वारदात शनिवार सुबह की है। जब बड़ौत शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर नरेंद्र तोमर के बेटे आर्यन का अपहरण होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डॉक्टर नरेंद्र की पत्नी डॉ. उर्मिला ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि 4 दिन पहले उन्हें कुछ बदमाशों का फोन आया था, जिन्होंने उनसे 11 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब उन्होंने बदमाशों को रंगदारी नहीं दी तो उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया। डॉ. उर्मिला ने तीन आरोपियों को नामजद कराते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। इस मामले में वरुण, आदेश, गुलजार और आदेश की मां को नामजद कराया, जो कि बड़ौत के लोहड्डा और वाजिदपुर गांव के रहने वाले हैं।
अपहरण की सूचना मिलते ही बड़ौत क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस ने जंगल में जाकर उस स्थान की घेराबंदी की। जहां बदमाशों ने अपहृत लड़के के परिजनों को पैसे लेकर बुलाया था। उस स्थान को पुलिस ने पूरी तरह घेर लिया और कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान से अपहृत आर्यन को भी सकुशल बरामद कर लिया।
Published on:
15 Apr 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
