12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर 11 लाख की फिरौती मांगी

डॉक्टर के बेटे के अपहरण आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार, अपहृत युवक भी सकुशल बरामद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Apr 15, 2018

meerut

बागपत. बड़ौत में एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बड़ौत से वापस अपने गांव लौट रहे डॉक्टर के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और 11 लाख रुपये की फिरौती मांगी। दिनदहाड़े प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे के अपहरण और फिरौती की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन—फानन में पुलिस और खुफिया तंत्र एक्टिव हुआ, जिसके बाद जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस और ग्रमीणों ने घेराबंदी कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों का धर दबोचा। साथ ही जंगल में एक ट्यूबवेल से अपहृत को भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें- अम्बेडकर जयंती पर दलितों को साधने के लिए बीजेपी ने खेला यह कार्ड

दरअसल, ये वारदात शनिवार सुबह की है। जब बड़ौत शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर नरेंद्र तोमर के बेटे आर्यन का अपहरण होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डॉक्टर नरेंद्र की पत्नी डॉ. उर्मिला ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि 4 दिन पहले उन्हें कुछ बदमाशों का फोन आया था, जिन्होंने उनसे 11 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब उन्होंने बदमाशों को रंगदारी नहीं दी तो उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया। डॉ. उर्मिला ने तीन आरोपियों को नामजद कराते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। इस मामले में वरुण, आदेश, गुलजार और आदेश की मां को नामजद कराया, जो कि बड़ौत के लोहड्डा और वाजिदपुर गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- जिले में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल

अपहरण की सूचना मिलते ही बड़ौत क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस ने जंगल में जाकर उस स्थान की घेराबंदी की। जहां बदमाशों ने अपहृत लड़के के परिजनों को पैसे लेकर बुलाया था। उस स्थान को पुलिस ने पूरी तरह घेर लिया और कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान से अपहृत आर्यन को भी सकुशल बरामद कर लिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-