28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

Google source verification

मेरठ। सोमवार को वाहनों के दबाव के चलते दिल्ली-देहरादून यानी एनएच-58 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी रहीं। जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जाम में फंसी एम्बुलेंस को निकलवाया। सोमवार को सुबह से ही दिल्ली लौटने वालों के कारण इस हाइवे पर यातायात का भारी दबाव था। जिसके कारण यह दबाव दोपहर 12 बजे के बाद जाम की शक्ल लेने लगा। इसके चलते मोदीनगर और मुरादनगर के बीच कई किलोमीटर लंबे जाम में सभी वाहन फंस गए। मोदीनगर और मुरादनगर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ थाने की पुलिस और पीसीआर भी कई जगहों पर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मोदीनगर के बाद यह जाम मेरठ परतापुर चौराहे तक पहुंच गया। परतापुर बाईपास पर जाम का असर दिखाई दिया। चौराहे पर हल्के और भारी वाहनों को गुजरने में काफी वक्त लगा।

हाईवे पर जाम से जूझते रहे

मेरठ से लेकर मोदीनगर तक करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के पास भी बुग्गी के कारण लंबा जाम लगा रहा। वहीं मोदीनगर के पास सौंदा रोड कट पर जाम लगना शुरू हो गया। यह जाम कुछ समय में राज चौराहा से मोदी कपड़ा मिल गंदे नाले तक पहुंच गया। मेरठ मार्ग पर मोदी मंदिर से मोदी डिग्री कॉलेज तक जाम लगा रहा। यातायात पुलिस और थाने की पुलिस के प्रयासों के बाद भी लोगों को देर रात तक जाम से जूझना पड़ा। जाम का असर पूरे हाइवे पर देखा गया। कस्बे में भी हाईवे पर दिखा। सोमवार को सुबह से शाम तक मेरठ रोड पर कई बार लंबा जाम लगा। दिनभर लगे जाम से लोग बेहाल हो गए। वहीं गंगनहर पुल के पास से शुरू हुआ जाम रावली रोड, जलालपुर रोड और दुहाई के आस पास ओर तक फैल गया। जाम के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।