
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : कुर्मी समाज ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंत, 31 अक्टूबर सार्वजनिक अवकाश की मांग
Sardar Vallabhbhai Patel Jayant Meerut आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मेरठ महानगर कार्यक्रमों की धूम रही। इस कड़ी में आज कुर्मी क्षत्रिय समाज ने भी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल ने की। संचालन सचिव जानकी प्रसाद व महिला सचिव अलका पटेल ने संयुक्त रूप से किया। समारोह का उद्घाटन दिव्या चौधरी गंगवार द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कविता सिंह द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि सुनीता वर्मा(डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मेरठ जोन) व सत्येंद्र विक्रम सिंह (आईआरएस/डीजीजीआई नई दिल्ली), राजेश कुमार संयुक्त सचिव (सीजीएसटी मेरठ), राकेश कुमार (जेल अधीक्षक मेरठ), अभिषेक पटेल (डीएसपी मेरठ),रामबली पटेल (अध्यक्ष विश्व कुर्मी महासभा) रहे। समाज को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने नई पीढ़ी को सरदार पटेल के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री अगर सरदार पटेल होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और ही होती। कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ के अध्यक्ष मुकेश चन्द पटेल ने कहा कि सरदार पटेल एक महान व्यक्ति थे। जिन्होंने सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था। ऐसे महान शख्सियत महापुरुष की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि समाज को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके शिक्षा के प्रसार को बढ़ाना होगा। समारोह में कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ द्वारा समाज के मेधावी छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप चौधरी, मुनीष पटेल, सुशील कुमार पटेल, सुरेश चंद, नवीन कुमार एडवोकेट, मंजू पटेल, सावित्री देवी, रेखा रानी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
31 Oct 2022 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
