
VIDEO: खुल रहा रहस्य, खुदाई में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के सबूत, देखें कुषाणकाल में भी इस तरह बचाते थे पैसे
बागपत। बागपत जिले के खपराना गांव में 2000 साल पुरानी मुद्रा मिली है। माना जा रहा है कि यह मुद्रा कुषाणकालीन राजा वासुदेव ने जारी की थी। तांबे के ये सिक्के मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तनों में भरे मिले। 'शहजाद राय शोध संस्थान' के निदेशक अमित राय जैन ने ऐतिहासिक महत्व की इस जमीन का सर्वेक्षण किया। प्राप्त मुद्राओं पर अत्यधिक रूप से ग्रीन पैटीना चढ़ा हुआ है जिस कारण अधिकांश सिक्कों पर अंकित चित्र, भाषा स्पष्ट नहीं हैं। 7-8 ग्राम वजनी सिक्का 23 मिमी का है। सिक्के के एक ओर स्वयं राजा वासुदेव खडी मुद्रा में सर पर मुकुट पहने हैं। उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ से यज्ञ वेदी में आहूति डालते हुए हैं। वहीं सिक्के के दूसरी ओर भगवान शिव डमरू व त्रिशूल के साथ अपने वाहन नंदी के साथ खडे हुए हैं। इसकी रिपोर्ट अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) को भेजी जाएगी। जिसके बाद कुषाण कालीन में कई दबे इतिहास निकल कर सामने आएंगे।
Updated on:
17 Nov 2018 11:42 am
Published on:
17 Nov 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
