
,,
मेरठ। जिसके लिए सब कुछ छोड़ दिया। अपना घर, परिवार और यहां तक कि रिश्तेदारों को भी ठुकरा दिया। उसी प्रेमी ने शादी के बाद छह महीने तक शारीरिक शोषण किया। जब उसका मन भर गया तो दहेज की मांग करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। वक्त की मारी युवती से अब परिजनों ने भी मुंह मोड़ लिया। खुद के लिए इंसाफ की आस में अब सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर युवती कहीं एसएसपी के कार्यालय तो कहीं डीएम के कार्यालय के चक्कर लगा रही है। सडक पर ठोकर खा रही ये युवती डीएम कार्यालय पहुंची और अपनी दास्ता मीडिया के सामने बया की। पीड़िता नें जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
सोमवार को अपनी दर्द भरी दास्तान लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची एक पीडित़ युवती ने जो बातें बताई वह यह साबित करने के लिए काफी है कि प्यार के नाम पर किस तरह से किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। आरोपी युवक अजय ने किस तरह से शादी के नाम पर युवती का शारिरिक शोषण किया और फिर शादी से इंकार कर दिया। युवती ने टीपी नगर थाने में शिकायत की तो आरोपी युवक ने उससे शादी कर ली। कुछ दिन ठीक रखने के बाद युवती से दहेज की मांग की जाने लगी। नही लाने पर पिटाई की जाती थी। घर से बाहर निकाल दिया गया। इसी बीच गर्भवती हुई युवती का गर्भपात भी कराया गया।
पुलिस में शिकायत की तो आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता को ही जेल भेजने की धमकी दी। पीड़िता के परिजनों ने भी उसे अपनाने से इंकार कर दिया और वह रविवार से ही सड़कों पर भटक रही है। रात के समय में भी सड़कों पर भटकने की बात कही। यह उस अबला की सच्चाई है जिसका अपराध सिर्फ इतना है कि उसने किसी से प्यार किया और भरोसा करते हुए शादी की। लेकिन शादी के नाम पर युवती का शोषण ही हो रहा है। डीएम कार्यालय पर रोती इस युवती की आपबीती जिसने भी सुनी वह भी द्रवित हो गया। युवती ने डीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है। डीएम ने पीडिता को एसएसपी के पास भेज दिया। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है।
Updated on:
11 Aug 2020 02:48 pm
Published on:
11 Aug 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
