scriptलेडी सिंघम ने सभी थानेदारों को आगाह किया, शुरुआत थाना मवाना से भी कर दी | Lady Singham warned all the police stations, started action to Mawana | Patrika News

लेडी सिंघम ने सभी थानेदारों को आगाह किया, शुरुआत थाना मवाना से भी कर दी

locationमेरठPublished: Feb 12, 2018 12:46:49 pm

Submitted by:

sanjay sharma

डीजीपी आेपी सिंह जिस दिन आए थे, उसी दौरान हो गर्इ थी लूट की दो घटनाएं
 

meerut
मेरठ। डीजीपी की शहर में उपस्थिति के दौरान कस्बे में ताबड़तोड़ हुई लूट की दो घटनाओं को लेकर एक्शन में आयी लेडी सिंघम ने एसओ मवाना को लाइन हाजिर कर दिया। एसओ को लाइन हाजिर करते हुए थाने में नए एसओ को तैनात किया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने एसओ मवाना परविंद्र पाल सिंह को लाइन हाजिर करते हुए मवाना थाने का चार्ज ब्रजेश कुमार कुशवाहा को सौंपा है। एसओ परविंद्र को तत्काल लाइन में आमद कराने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह मेरठ दौरे पर थे। इस दौरान जब डीजीपी जोन के सभी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने मवाना में दो घरों को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ेंः छह महीने बाद यह महिला ठग उसी ज्वैलर्स के यहां पहुंची, इसके साथ क्या हुआ, जरूर जानिए

यह भी पढ़ेंः बिजली के आने-जाने आैर दूसरी शिकायतों के लिए बस आपको यह करना होगा

ये हुर्इ थी घटनाएं

घर में अकेली कस्बे के होटल व्यापारी सुनील अग्रवाल की पत्नी अलका को गन प्वाइंट पर बंधक बना दो बदमाशों ने हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात लूट लिए। इसके तुरंत बाद बदमाशों ने इकराम नगर निवासी कारोबारी नसीम के घर में उनकी पत्नी मोहसिना को बंधक बनाकर दस हजार की नकदी और जेवरात लूट लिए। दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश एक ही थे, लेकिन पुलिस सोती रही और बदमाश लूटपाट करने के बाद साफ निकल गए।
यह भी पढ़ेंः बदमाश रोजाना व्यापारी को इस तरह संदेश भिजवा रहे, यहां डरे हुए हैं सभी

थानेदारों से यह कहा

एसएसपी ने एसओ को लाइन हाजिर करने के बाद थानेदारों को आगाह किया कि अगर उनके थाना क्षेत्र में कोई घटना हुई तो इसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होगे। अब लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। अगर किसी थानेदार ने घटना को छिपाने की कोशिश की तो उसके उसका नतीजा भुगतना होगा। मेरठ रेंज की समीक्षा बैठक करने आए डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ में बढते अपराधों के प्रति नराजगी जताई थी और थानेदारों की कार्यशैली पर भी उगली उठा गए थे। बैठक में ही उन्होंने थानेदारों को नसीहत दी थी कि अब लापरवाही और कामचोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो