25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के गोदाम में लाखों का डाका

Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के गोदाम में हथियार बंद बदमाशों ने डाका डालकर लाखों का सामान लूट लिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 06, 2023

Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के गोदाम में लाखों का डाका

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के गोदाम में लाखों का डाका

Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के गोदाम में तड़के 10—15 हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर गार्ड और मजदूरों को बंधक बना लिया। इसके बाद जेसीबी से सारा सामान ट्रक में भरकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर थाना पुलिस और सीओ ने पहुंचकर मजदूरों और गार्ड से घटना की जानकारी ली है। निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन अंडरपास के गोदाम पर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश हथियारों के बल पर क्रेन से सामान ट्रक में लाद कर फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले लेबर सुपरवाइजर और गार्ड की पिटाई कर मजदूरों को बंधक बना लिया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाना खरखौदा में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना को लूट में दर्ज किया है।

एपीएस हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर त्रिवेणी ने बताया कि कंपनी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-5 का निर्माण कर रही है। थाना खरखौदा के गांव नरहाड़ा के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाला सामान नरहाड़ा में बनाए अस्थाई गोदाम में रखा गया है।

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी STF एआई बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम से होगी लैस, एक क्लिक पर मिलेगा शूटर अपराधी का डेटा

बताया जाता है कि तड़के तीन बजे गाड़ियों में सवार होकर 15-20 हथियारबंद बदमाश लोडर व ट्रक लेकर साइट पर पहुंचे। बदमाशों ने कंपनी के गार्ड व सुपरवाइजर को हथियार की नोक पर लेकर दोनों की पिटाई की। शोर होने पर सो रहे मजदूरों के जागते पर बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद समान लूट लिया। लूट के समान की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

थाना पुलिस ने मजदूरों और गार्ड को कुछ बदमाशों के फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की। मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी कि सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इस कारण बदमाशों की पहचान नहीं कर पाए।