26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के ऐलान के बाद प्रदर्शन को निकली सैकड़ों महिलाओं पर लाठीचार्ज

Highlights - भीम आर्मी चीफ के आने की सूचना पर छावनी बना कलक्ट्रेट- छात्र आकाश हत्याकांड के आरोपी पशु चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष- रिठानी के बाजार पूरी तरह से बंद, पुलिस पर व्यापारियों को धमकाने का आरोप

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Feb 03, 2021

meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.
छात्र आकाश हत्याकांड के आरोपी पशु चिकित्सक और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज रिठानी गांव की सैकड़ों महिलाओं पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं प्रदर्शन के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ जा रही थी। हालांकि अधिकारियों ने पहले से ही कलेक्ट्रेट के रास्ते दिल्ली रोड पर पुलिस फाेर्स तैनात कर रखी थी। जब पुलिस के समझाने पर भी महिलाएं नहीं लौटीं तो पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दौड़ा दिया। फिर सभी महिलाएं लौट गईं। इसके बाद पुलिस ने रिठानी बाजार को जबरन खुलवाने का प्रयास भी किया, लेकिन कुछ दुकानदारों ने इससे साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- गाय लेकर ससुराल जा रहे पति-पत्नी नदी में डूबे, तैरकर घर पहुंची गाय

दरअसल, रिठानी के छात्र आकाश हत्याकांड को एक माह होने जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारोपी पशु चिकित्सक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने पहले ही कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया था। जैसे ही रिठानी की सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने को निकली तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब महिलाएं नहीं मानी तो मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दौड़ा दिया।

ये था मामला

बता दें 11 जनवरी को रिठानी निवासी छात्र आकाश को पड़ोसी डॉ. प्रदीप के परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसके बाद 29 जनवरी को आकाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पीड़ित परिवार ने पंचायत कर पुलिस से आरोपियाें को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए परिजनों से तीन दिन की माेहलत मांगी, लेकिन आज तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे नाराज रिठानी की सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए निकली थी, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें पहले ही खदेड़ दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी में कार्रवाई की है। साथ ही दंपती पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। आरोपियाें को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें- कैदी का शव जेल के बाथरूम में ग्रिल पर लटका मिला, परिजन बोले- टॉर्चर कर मारा गया है