29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी रात अंधेरे में यूपी के शहर, ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों ने संभाली कमान

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बागपत सहित अन्य जिलों के इलाके पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 19, 2023

आधी रात अंधेरे में डूबे रहे यूपी के शहर, अधिकारियों ने संभाली कमान

बिजलीघर का निरीक्षण करते ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। मेरठ और अन्य जिलों में बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में पूरी रात अंधेरा रहा तो शहरी क्षेत्र आधी रात तक अंधेरे में रहे।

Power workers strike, outcry over power cut, power cut in Meerut, power cut in UP, power crisis in UP, government tough stance, power worker leader, FIR lodged, contract worker sacked, power Minister , dm meerut, ssp meerut, power cut,

मेरठ के अधिकांश इलाकों में शनिवार को दोपहर 3 बजे से बिजली कटौती शुरू हो गई। कुछ इलाके में तो रात 2 बजे के बाद बिजली आई है। यहीं हाल पश्चिम यूपी के अन्य जिलों का रहा।

बिजली संकट के पैदा हुए हालात से निपटने को अधिकारियों ने कमान संभाली है। बिजली कटौती से लोग पानी को तरस गए। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते कंट्रोल रूम में शिकायतें आ रही हैं।

शनिवार को 200 से अधिक बिजली नहीं आने, कनेक्शन कटने आदि की शिकायत पहुंचीं। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा और ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कई बिजलीघरों का दौरा कर बिजली कटौती से उत्पन्न हुए हालात सामान्य करवाने की कोशिश की।