
25 जनवरी रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के ठेके।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को मेरठ सहित पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन भांग और बीयर की दुकानें भी बंद रहेंगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यूपी में 26 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेगी। आदेश का पालन न करने वाले शराब के ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
26 जनवरी को लेकर अभी से आबकारी विभाग और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरु हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां पुलिस ने रूपरेखा तैयार कर ली है। वहीं, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक मेरठ सहित पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर शराब , बीयर, भांग की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें : केशव मौर्य बोले- अखिलेश यादव खुद को बताते हैं राम भक्त, नवेले नेता दे रहे हैं ऐसे बयान
शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थ जैसे बीयर शॉप, भांग ठेका और मॉडल शॉप भी बंद रहेंगे। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ ने बताया कि इस आदेश को सख्ती से पालन कराया जाए। यदि कहीं भी शराब बिक्री होते हुए पायी गई तो दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
Published on:
24 Jan 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
