
26 जून को प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय दिवस
उप्र सरकार के निर्देश अनुसार कल यानि 26 जून रविवार को मेरठ सहित प्रदेश भर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब,बीयर व भांग की सभी प्रकार की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में अपर आबकारी आयुक्त हरीशचन्द्र ने आज शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए है। इससे शराब, बियर के शौकीनों को झटका लगा है। जारी निर्देश के अनुसार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इनके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में 26 जून रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के लिए शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद कर 'ड्राई डे' मनाने का निर्णय लिया है।
26 जून नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में यह पहला मौका है जबकि 26 जून को ड्राई डे घोषित किया है। इसके पीछे युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और लोगों को उनको दुरुपयोग से मुक्त करना है।
इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ये पहली बार है जब 26 जून को ड्राई डे के रूप मेंं मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी शराब,बियर और भांग की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगी।
Published on:
25 Jun 2022 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
