3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 जून को प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय दिवस

शराब के शौकीनों को रविवार 26 जून को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब नहीं मिलेगी। प्रदेश भर में शराब की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में आबकारी आयुक्त हरीशचंद्र ने आज आदेश जारी किए है। जिसके मुताबिक कल रविवार 26 जून को सुबह 10 बजेे से शाम पांच बजे तक शराब,बियर और भांग की दुकानें बंद रहेगी। 26 जून नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का फैसला सरकार ने लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 25, 2022

26 जून को प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय दिवस

26 जून को प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय दिवस

उप्र सरकार के निर्देश अनुसार कल यानि 26 जून रविवार को मेरठ सहित प्रदेश भर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब,बीयर व भांग की सभी प्रकार की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में अपर आबकारी आयुक्त हरीशचन्द्र ने आज शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए है। इससे शराब, बियर के शौकीनों को झटका लगा है। जारी निर्देश के अनुसार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इनके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में 26 जून रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के लिए शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद कर 'ड्राई डे' मनाने का निर्णय लिया है।

26 जून नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में यह पहला मौका है जबकि 26 जून को ड्राई डे घोषित किया है। इसके पीछे युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और लोगों को उनको दुरुपयोग से मुक्त करना है।

यह भी पढ़े : Gharauni Certificate : मेरठ के दो किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांटी घरौनी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ये पहली बार है जब 26 जून को ड्राई डे के रूप मेंं मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी शराब,बियर और भांग की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगी।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग