18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलएलबी के छात्रों ने मिर्जापुर वेब सीरीज देख की वारदात, यूट्यूब से सीखा बचने का तरीका

Meerut Crime : पुलिस ने मेरठ के किशनपुरी में हुई स्पोर्ट्स दंपती के घर लूट और हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का सनसनीखेज खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 12, 2023

एलएलबी के छात्रों ने मिर्जापुर वेब सीरीज देख की वारदात, यूट्यूब से सीखा बचने का तरीका

एलएलबी के छात्रों ने मिर्जापुर वेब सीरीज देख की वारदात, यूट्यूब से सीखा बचने का तरीका

Meerut Crime : किशनपुरी में गत बुधवार को हुई स्पोर्ट्स कारोबारी और उनकी पत्नी की हत्या और लूट के मामले में एलएलबी के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक सीसीएसयू विवि के एलएलबी का छात्र है। पुलिस ने रेलवे रोड स्थित प्रेमपुरी से दो छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक लूट और हत्या की वारदात को अंजाम इन्हीं दो छात्रों ने दिया था। बताया जाता है कि दोनों के पास से लूटा सामान बरामद हुआ है। देर रात तक चली पूछताछ में पता चला कि आरोपी बाहरी है। जिनका कारोबारी के परिवार या फैक्ट्री से संबंध नहीं है। जांच में सामने आया कि दोनों एलएलबी के छात्र हैं। जो अपना व्यापार करना चाहते हैं इस कारण से दोनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। लूट के इरादे से दोनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपी कई दिन से कारोबारी के घर की रेकी कर रहे थे।

उन्हें पता था कि कारोबारी का बड़ा बेटा नवीन सुबह अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने के लिए जाता है।
आरोपी छात्रों को आभास नहीं था कि छोटा बेटा अभिषेक और नवीन की बेटी अंशिका घर पर हैं। क्योंकि अंशिका उस समय तक स्कूल में चली जाती थी। लेकिन गुरुवार को वह स्कूल नहीं गई। वह इस मकसद से घर में घुसे कि उस समय केवल कारोबारी धनकुमार जैन और उनकी पत्नी ही मकान में होंगे। इस तरह से वो आसानी से वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: मेरठ सहित पूरे यूपी के स्कूल रविवार को खुलेंगे, जारी हुए निर्देश

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की गई। दोनों ने लूट और हत्या की वारदात कबूल की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रियांक ने वर्ष 2020 में असुर और मिर्जापुर सहित कई वेबसीरीज देखी थी। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उन्होंने यू-ट्यूब पर पुलिस से बचने के तरीक देखे। इसके बाद बाइक की नंबर प्लेट बदली, ग्लब्ज और मास्क के अलावा हेलमेट का उपयोग किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को मीडिया के सामने पेश किया।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग