
एनसीआर में आए विदेशी पर्यटकों के साथ करते थे ये काम, जानकर आप हो जाएंगे हैरान
मेरठ। दिल्ली और गाजियाबाद में विदेशी पर्यटकों को लूटकर गैंग के सदस्य बचने के लिए मेरठ में छिप जाया करते थे। इसके बाद जब फिर विदेशी पर्यटकों को लूटने के अभियान पर निकलते थे तो फिर दिल्ली या गाजियाबाद की राह लेते थे। इस गैंग के सदस्य मथुरा और आगरा में भी विदेशी पर्यटकों को लूट चुके हैं। क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस ने विदेशी पर्यटकों से लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्य पकड़े हैं। आरोपियों के पास से चाइना व जापान के दो मंहगे कैमरे बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद में विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाते थे। वहीं मेरठ शहर से मोबाइल भी लूटते थे। आरोपियों से आठ मोबाइल बरामद हुए है।
चेकिंग में दोनों शातिरों को पकड़ा
एसपी क्राइम सतपाल अंतिल ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शर्मा नगर रोड विक्टोरिया पार्क से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनसे तलाशी ली गई तो उनके पास दो कैमरे, आठ मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिलशाद पुत्र कमरुद्दीन निवासी कोसोवला जनपद मथुरा और दूसरे ने नदीम पुत्र अल्लाह मेहर निवासी साठ फुटा रोड लिसाड़ीगेट बताया। दिलशाद ने बताया कि उसने दोनों कैमरे दिल्ली के आईएसबीटी अड्डे के बाहर से विदेशी पर्यटकों से लूटे थे। यह लूट करने के बाद वह मेरठ में आए और यहां पर भी लूट शुरू कर दी। वे लोग विदेशी पर्यटकों को अधिक निशाना बनाते थे। विदेशी पर्यटकों से लूट के लिए गैंग के सदस्य दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा मथुरा और आगरा भी जाते थे।
जाम और सुनसान इलाके में बनाते थे शिकार
पुलिस के अनुसार दिलशाद और नदीम मेरठ में जहां पर जाम लगता था, जाम में कभी किसी की जेब से मोबाइल निकाल लेते थे। रात में सुनसान सड़क पर अकेले मिले व्यक्ति से मोबाइल छीन लेते थे। इसके बाद मोबाइल को किसी भी दुकान पर बेच देते थे। दुकानदार मोबाइल का सामान निकालकर बेचता था। अब पुलिस उन दुकानदारों की तलाश में दबिश दे रही है जो लूटे हुए वह चोरी हुए मोबाइल के पार्ट्स बेचते हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
19 Jul 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
