30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुटीक संचालिका का तीन बार करवाया गर्भपात, भेद खुलने पर बोला ‘कर दूंगा श्रद्धा जैसा हाल’

मेरठ में मुजम्मिल नाम के युवक ने शिवम बनकर बुटीक संचालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया। जब उसका भेद खुला तो बुटीक संचालिका का श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित बुटीक संचालिका ने एसएसपी से शिकायत की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 18, 2022

बुटीक संचालिका का तीन बार करवाया गर्भपात, भेद खुलने पर बोला 'कर दूंगा श्रद्धा जैसा हाल'

एसएसपी आफिस पहुंची पीड़ित बुटीक संचालिका,एसएसपी आफिस पहुंची पीड़ित बुटीक संचालिका,एसएसपी आफिस पहुंची पीड़ित बुटीक संचालिका

मेरठ में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। जिसमें धर्म छुपाकर मुजम्मिल नाम के युवक ने हिंदू बुटीक संचालिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया। शिवम बनकर दोस्ती करने वाले मुजम्मिल की पोल खुली तो वो बुटीक संचालिका को श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करने की धमकी दे रहा है।

युवक की धमकी से घबराई बुटीक संचालिका शुक्रवार को एसएसपी से मिली। लड़की की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ दौराला अभिषेक पटेल को सौंपी है। आरोपी युवक फरार है।

यह भी पढ़ें : डेंगू का नया वायरस मरीजों में बढ़ा रहा मल्टीआर्गन फेल्योर का खतरा,ये हैं लक्षण

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित बुटीक संचालिका ने बताया कि आरोपी मुजम्मिल पल्लवपुरम स्थित उसके बुटीक पर आया था। इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्रेम संबंध बन गए। मुजम्मिल ने अपना नाम शिवम बताया था। आरोपी ने बुटीक संचालिका से शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर बुटीक संचालिका ने हां कर दी।

इसके बाद आरोपी मुजम्मिल ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बुटीक संचालिका तीन बार गर्भवती हुई तो आरोपी मुजम्मिल ने गर्भपात करवा दिया। जब भी वो शादी की बात कहती आरोपी कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था।

ऐसे खुली मुजम्मिल के शिवम बनने की पोल
पीड़ित बुटीक संचालिका ने बताया कि आरोपी मुजम्मिल उर्फ शिवम एक दिन अचानक से गायब हो गया। जब कई दिन तक उसका पता नहीं चला तो बुटीक संचालिका आरोपी के बताए पते पर पहुंची।

जहां पर पता चला कि शिवम नाम का कोई युवक वहां नहीं रहता है। वहीं पर बुटीक संचालिका को पता चला कि जिसने अपने आप को शिवम बताया है। उसका असली नाम मुजम्मिल है और वो दूसरे संप्रदाय का है।


यह भी पढ़ें : ये ब्रांडेड शराब सेहत पर पड़ सकती है भारी,खरीदने से पहले सावधान


धर्म परिवर्तन का दबाव,श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी
भेद खुलने पर आरोपी मुजम्मिल बुटीक संचालिका पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर पुलिस से शिकायत की उसका हाल भी दिल्ली की श्रद्धा जैसा कर दिया जाएगा। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।