20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरफिरे आशिक ने युवती के भेजे फोटो, मंगेतर ने शादी से किया इनकार

Highlights मेरठ के मवाना की दो सगी बहनों की शादी होनी थी सगे भाइयों के साथ साइबर सेल ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कई साल से थी दोस्ती 27 नवंबर को होनी थी दोनों बहनों की शादी, ससुराल पक्ष ने किया इनकार

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। 7-8 साल से जिस युवती से युवक की दोस्ती थी, उसने युवती की बारात आने से एक दिन पहले ही युवती के अश्लील फोटो मंगेतर के पास भेेज दिए। इसके बाद मंगेतर ने फोन करके बारात नहीं लाने का निर्णय सुना दिया। मंगेतर के भाई ने भी युवती की छोटी बहन से रिश्ता तोड़ दिया। दोनों बहनों की शादी 27 नवंबर को होनी थी, फिलहाल रुक गई है। पुलिस में इसकी शिकायत होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Meerut: अयोध्या के फैसले के बाद 6 दिसंबर पर कड़ी सुरक्षा, चेकिंग के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर, देखें वीडियो

मेरठ के मवाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों क रिश्ते मीरापुर में दो सगे भाइयों के साथ तय हुए थे। 27 नवंबर को दोनों की बारात आनी थी। शादी से एक दिन पहले 26 नवंबर को सिरफिरे आशिक ने युवती के अश्लील फोटो उसके मंगेतर को व्हाट्सऐप कर दिए। इसके बाद मंगेतर ने फोन पर बारात लाने से इनकार कर दिया। फिर इस मामले पर हुई पंचायत में दोनों भाइयों ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने फोटो दिखाए तो युवती के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ेंः हाईवे पर बदहवास मिली होटल मालिक की पत्नी तो पुलिस के पसीने छूटे, देखें वीडियो

जांच के बाद साइबर सेल के प्रभारी सुभाष अत्री और उनकी टीम ने आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपराध कबूल किया तो मवाना पुलिस को सौंप दिया गया। एसपी क्राइम रामअर्ज का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मवाना पुलिस को सौंप दिया है।