
अब बागपत की मन्दिर के भीतर साधु की पीट-पीटकर की गई हत्या
बागपत. जनपद के थाना रमाला क्षेत्र के एक मन्दिर में साधु की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के पीछे दो साधुओं में प्रसाद वितरण को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि विवाद के बाद एक साधु ने दूसरे साधू की देर रात बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद सुबह उसका मन्दिर में शव मिला। फ़िलहाल, पुलिस हत्या की बात से इंकार कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कह रही है ।
दरअसल, ये वारदात किशनपुर बराल गांव का है। यहां सोमवार को एक मंदिर में भंडारे का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान भंडारे के प्रसाद वितरण को लेकर दो साधुओं किशनगिरी और एक अन्य साधु राधेगीरी के बीच कहासुनी हो गई। इस मामले को लेकर भंडार खत्म होने के बाद रात में दोनों साधुओं के बीच परपीत हो गई और राधेगीरी साधु ने किशनगिरी महाराज नाम के साधु की अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि इस दौरान वहां मौजूद दूसरे साधुओं ने दोनों को अलगकर बीच बचाव कराया। लेकिन इस वारदात में वह साधु बुरी तरह से घायल हो चुका था, जिसके बाद जहाँ वह सो रहा था, उसी स्थान पर सुबह को किशनगिरी का मंदिर में शव पड़ा मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मन्दिर में मौजूद अन्य साधुओं ने आरोपी साधु राधेगीरी पर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन, फिलहाल पुलिस हत्या से इंकार कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट करने का दावा पुलिसाधिकारी कर रहे हैं।
Published on:
26 Jun 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
