
प्रतीकात्मक तस्वीर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला घनश्याम मंडी में एक मकान में काम करने वाली नौकरानी ने अपने मालिक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार, जिस समय घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान वह घर में अकेली कार्य कर रही थी। नौकरानी ने विरोध करने पर मारपीट और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। किसी तरह बंधनमुक्त होकर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपने जीजा के यहां रहती थी। जहां सरधना के मोहल्ला घनश्याम मंडी निवासी युवक का आना-जाना था। उसे नौकरी की तलाश थी, जिसके चलते युवक ने घर का कार्य करने के लिए उसे अपने यहां रख लिया। युवती के अनुसार, रविवार को सुबह वह घर में सफाई कार्य कर रही थी। युवक और उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गए थे, लेकिन उसका पिता ही घर था। इस बीच उसके पिता ने उसे घर में अकेली देखा और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की।
आरोप है कि उसने युवक व उसकी मां को इस बारे में बताया तो उन्होंने उसे चुप रहने के लिए कहा। इसके अलावा उसे घर में ही बंधक बनाकर कार्य कराते रहे और उसका मोबाइल भी छीन लिया। सोमवार को वह किसी तरह उनके चंगुल से निकली और सीधा थाने पहुंच गई। जहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को भी हिरासत में भी ले लेकर पूछताछ की है।
Published on:
09 Feb 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
