
मेरठ. 11 सितंबर को इंचौली के गांव नवीपुर निवासी शिवा का स्कूल से वापस लौटते समय अपहरण आैर उसके बाद हत्या को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अजय लालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक अजय लालपुर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा आैर एक कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस लाइन में हुर्इ प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजय लालपुर को अब्दुल्लापुर क्षेत्र के बीएनजी काॅलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि शिवा के परिवार से उसके परिवार ने पहले दस बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन शिवा ने उसकी जमीन पर कब्जा करके मेढ़ बना ली थी। जब उसने इसका विरोध किया तो शिवा उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उसने नहीं सुना तो शिवा के अपहरण का प्लान बनाया आैर उसकी हत्या करनी पड़ी।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड का मास्टरमांइड अजय फरार चल रहा था। एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक अजय इतना शातिर था कि उसने हत्या वाले दिन दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन भी करा लिया था। इस मामले में अभी भी पुलिस दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह थी पूरी घटना
इंचौली के गांव नवीपुर का 17 वर्षीय शिवा उर्फ भोलू दसवीं कक्षा का छात्र था। 11 सितंबर को परीक्षितगढ़ में अपने स्कूल से पढ़कर साइकिल से अपने घर आ रहा था। इसी बीच उसका अपहरण कर लिया गया आैर फाेन पर शिवा की बहन से 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजन 30 लाख रुपये देने के लिए तैयार भी हो गए थे, लेकिन फोन बंद हो जाने के कारण बात नहीं हाे सकी। इसी बीच उसके जंगल में छिपे होने की सूचना ग्रामीणों को लग गर्इ थी। ग्रामीणों से खुद और साथियों को घिरा देख अजय शिवा को गोली मारकर फरार हो गया था।
Published on:
18 Sept 2017 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
