scriptदिल्ली: मेजर की पत्नी की सरेराह हत्या करने वाला आरोपी सेना अधिकारी मेरठ से गिरफ्तार | Major wife accused Nikhil Handa arrested by delhi police from meerut | Patrika News

दिल्ली: मेजर की पत्नी की सरेराह हत्या करने वाला आरोपी सेना अधिकारी मेरठ से गिरफ्तार

locationमेरठPublished: Jun 24, 2018 03:13:37 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के नजदीक पुलिस को मिली थी महिला की लाश, तब से थी आरोपी की तलाश।

मृतक महिला

शैलजा द्विवेदी

मेरठ। दिल्‍ली छावनी इलाके में एक मेजर की पत्‍नी शैलजा द्विवेदी की हत्‍या के आरोपी सेना अधिकारी निखिल हांडा को दिल्‍ली पुलिस ने रविवार को यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेजर निखिल मेरठ कैंट एरिया में घूम रहा था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल लालकुर्ती थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आखिरी बार मेजर हांडा को मेजर की पत्‍नी शैलजा के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें

इस जिले में भाजपा के बड़े कार्यक्रम में खाली नजर आईं कुर्सियां, मचा हड़कंप


आपको बात दे कि शनिवार को 30 साल की शैलजा द्विवेदी की कार के अंदर सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। फिर बाद में लाश को गाड़ी से बाहर फेंककर उसे सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए उसके ऊपर गाड़ी भी चढ़ा दी गई थी। मामले में दिल्‍ली पुलिस का कहना था कि वह जल्द ही मामला का खुलासा कर देगी।
यह भी पढ़ें

मासूम बच्ची से दुष्कर्म, मामले ने लिया सांप्रदायिक रूप, गांव में भारी पुलिस बल तैनात


शनिवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित बरार स्क्वायर के पास पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शुरूआती जांच में लगा कि यह सड़क हादसे का मामला है। महिला की लाश के ऊपर गाड़ी चढ़ाई हुई थी और टायरों पर लगे खून के निशान घटनास्थल पर जाते हुए दिख रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने गौर से देखा तो महिला का गला कटा हुआ था। निशान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि महिला के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा गया था।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए शुरु किया ये बड़ा अभियान, विपक्षी दलों में मची खलबली

Nikhil Handa
पुलिस महिला की शिनाख्त कर पाती, उससे पहले ही आर्मी का एक मेजर अमित द्विवेदी नारायणा थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी के लापता होने की जानकारी दी। साथ ही मेजर अमित ने अपने एक अन्य साथी मेजर का नाम भी लिया। पुलिस ने जब लाश की तस्वीर मेजर को दिखाई तो उसने महिला की शिनाख्त अपनी पत्नी शैलजा द्विवेदी के रूप में कर ली। मेजर अमित ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले जब उसकी पोस्टिंग नागालैंड के दीमापुर में थी तो शैलजा की दोस्ती वहां पर तैनात एक अधिकारी से हो गई थी। अमित ने इस हत्या का आरोप लगाया था।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विजय कुमार ने बताया था कि महिला के पति से बात करने के बाद पुलिस को बेहद अहम सबूत हाथ लगे हैं। इन सबूतों से पता चला है कि हत्यारा परिवार का बेहद जानकार है। साथ ही कत्ल की वजह भी पता चल गई है। जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। दरअसल, सुबह 10 बजे शैलजा आर्मी की गाड़ी से दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी के लिए गई थी। हॉस्पिटल जाने के बाद शैलजा ने आर्मी की गाड़ी को वापस भेज दिया था, जिसके बाद वह किसी के साथ गाड़ी में हॉस्पिटल से निकल गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो