3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में सीट के लिए कर दी युवक की हत्या, खून से लथपथ युवक भाई के गले लगकर रोया, 2 भाइयों पर भी किया जानलेवा हमला

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ट्रेन की सीट के लिए कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Swati Tiwari

Dec 05, 2024

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्रेन की सीट के लिए युवक की हत्या कर दी। यहां चलती ट्रेन में ट्रेन की सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद 7 लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की और चाकू मारे। इस घटना की जानकारी उसने अपने भाइयों को दी और उन्हें स्टेशन आने को कहा। प्लेटफॉर्म पर पहुंचे भाइयों और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद उन्होंने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। 

सीट के लिए युवक की हत्या

ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। 24 साल का तौहीद सुल्तानपुर के पुरवा का रहने वाला है। वह अंबाला से अपने घर आ रहा था इसी दौरान ट्रेन में बैठे कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई। इस हमले में तीनों भाई घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुंची। यहां डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया है तो वहीं अन्य दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं लोग दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गए। 

गले मिलकर रोने लगा भाई

मृतक के भाई ने बताया कि सुबह आठ बजे मेरे पास फोन आया कि आप मुझे लेने आ जाओ, मेरे सीट पर बैठे लोगों से मेरा झगड़ा हो गया है। इसके बाद तौसीफ अपने छोटे भाई तालिब के साथ स्टेशन पहुंचे। दोनों भाई जैसे ही ट्रेन के अंदर दाखिल हुए वह उनसे गले मिलकर रोने लगा। उसकी पीठ से खून बह रहा था। इसके बाद उनकी किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने तीनों भाई पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल, The Kashmir Files के डायरेक्टर ने भी किया शेयर

आगे की कार्रवाई करेगी जीआरपी 

जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि तीन आरोपी पवन,सुजीत, दीपक और मिथुन को पकड़ लिया गया है। बाकी लोग दूसरी ट्रेन से फरार हो गए। परिजनों ने सुल्तानपुर GRP को तहरीर दी है। अब आगे की कार्रवाई जीआरपी करेगी।