13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के बाद मेरठ में युवक ने छत से ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, पुलिस ने छिपकर बचाई जान

Highlights: -गार्ड को लगी गोली -युवक को काबू में करने के लिए एसएसपी और एसपी सिटी पहुंचे मौके पर -डीजे नहीं बजा तो अर्धविक्षिप्त चढा छत पर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 09, 2020

meerut-news_1594195129.jpg

मेरठ। कानपुर में पुलिस कर्मियों पर गोलियां बरसाने वाले विकास दुबे को पुलिस ने गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। अब कानपुर के बाद मेरठ में एक युवक ने छत पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। युवक के दोनों हाथ में तमंचे थे। जानकारी थाना पुलिस केा मिली तो वो भी मौके पर पहुंची। खाकी को देखते ही छत पर चढ़ा युवक उत्तेजित हो गया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। फायरिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई। वहीं एक गोली बैंक के गार्ड को लगी है। युवक द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना पर एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी डा. एएन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: मदरसों के अपग्रेडेशन के साथ अब होगी जियो टैगिंग, प्रक्रिया अंतिम चरण में

घटना सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव की है। जहां एक युवक ने डीजे बजवाने की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे पहले भी यह आरोपी डीजे बजवाने की मांग को लेकर फायरिंग कर चुका है। थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर आरोपी श्रीपाल उर्फ काला की घेराबंदी कर ली। लेकिन युवक ने पुलिस को देखते ही उस पर सीधा फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए इधर उधर छुपना पड़ा। जानकारी मेरठ अधिकारियों को दी गई तो महानगर से भी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें: मां की दवा लेकर लौट रहे सिख युवक पर टूटा UP Police का कहर, सड़क पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा

बता दें कि खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल नाम का यह युवक पूर्व में भी पुलिस पर सीधी गोली चला चुका है। तब भी कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा था। यह कुछ मानसिक रूप से भी परेशान बताया जाता है। इसे जेल भेजा गया था। लेकिन यह जमानत पर छूट कर आ गया है। आरोपी ने हाल ही में ग्राम प्रधान पति पर भी गोली चलाई थी। आरोपी ने ग्राम प्रधान से कहा था कि डीजे बजवा दे नहीं तो तुझे गोली मार दूंगा। डीजे नहीं बजवाने पर आरोपी ने प्रधान पति पर गोली चला दी थी। एसपी सिटी डा0 एएन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त दिख रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।