
मेरठ। स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है। विभाग अब कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती नहीं कर रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर रविवार को बहलीम का जो 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला था। वह रात भर तड़पता रहा। पहले तो देरी से रिपोर्ट आई और उसके बाद रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजकर युवक को भर्ती नहीं कराया।
सोमवार सुबह करीब सात बजे इस युवक ने सोहराब गेट पुलिस चौकी पहुंचकर कोरोना संक्रमित होने का हंगामा कर दिया तो हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद युवक को मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमित यह युवक इलाज के लिए शोर मचाता हुआ जब पुलिस चौकी पर पहुंचा, तो चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है। युवक ने जब शोर मचाकर कहा कि वह कोरोना का मरीज है। उसे सांस लेने में दिक्कत है और बुखार है। लेकिन उसके बाद उसे भर्ती नहीं कराया गया।
युवक की बातें सुनकर पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। सभी इस युवक से दूरी बनाते रहे। दूसरे लोगों से भी कहते रहे कि यह युवक कोरोना मरीज हो सकता है, इसलिए उससे दूर रहो। इस दौरान इलाके की सफाई व्यवस्था भी रोक दी गई। कुछ ही देर में कोरोना संक्रमित युवक की बहन भी वहां पहुंच गई। वह पुलिसकर्मियों से बोली कि उसका भाई बीमार है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एबुंलेस मंगवाकर युवक को कोरोना संक्रमित वार्ड में भेज दिया।
Updated on:
16 Jun 2020 10:49 am
Published on:
16 Jun 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
